EPFO Higher Pension Update: सब्सक्राइबर्स को मिला खुशी का ऐलान EPFO द्वारा,कर्मचारियों को मिला बड़ा फायदा
EPFO Higher Pension Update: सभी सब्सक्राइबर्स को मिली खुशी की सौगात ईपीएफओ द्वारा, सभी सब्सक्राइबर्स को मिलेगा फायदा यह ऐलान किया ईपीएफओ ने।
सब्सक्राइबर्स कर रहे हैं मांग तरीख को और आगे बढ़ाने की
EPFO Higher Pension Update: बता दें कि EPFO ने ज्यादा पेंशन पाने के आवेदन करने की आखिरी तारीख को 11 जुलाई कर दिया था। हालांकि पहले ये तारीख 26 जून थी। आवेदन करने की तारीख को तीन बार बढ़ाया जा चुका है और अब EPFO ने सब्सक्राइबर्स को 15 दिन का समय दिया था। अब EPFO के सब्सक्राइबर्स इस तरीख को और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे है।

Read More
जानें क्या है कर्मचारी पेंशन योजना ?
EPFO Higher Pension Update: बता दें कि EPS-95 नवंबर 1995 में आया था। पेंशन स्कीम के अंतगर्त EPFO कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन देता है। स्कीम के लागू होने पर कर्मचरियों को बदले में रिटायरमेंट के बाद कुल जमा रकम पर तगड़ें ब्याज के साथ में मोटा रिटायरमेंट पेंशन फंड मिलता था। हालांकि फिर कर्मचारी पेंशन स्कीम के नियमों में बदलाव किया गया है। बदलाव के अंतगर्त EPFO में दिए जाने वाली 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन को 2 भागों 8.33 प्रतिशत और 3.67 प्रतिशत में डिवाइड किया गया है।
ये बदलाव किए गए EPFO द्वारा पेंशन स्कीम में
EPFO Higher Pension Update: आप सभी को बता दें कि EPFO ने ईपीएस के नियमों में एक बार फिर से बदलाव किए हैं। जिसके बाद पेंशन फंड योग्य इनकम सीमा 6500 रुपये हर महीने से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी गई है। कर्मचारियों को ऑप्शन दिया गया है कि अपने मूल वेतन के मुताबिक कर्मचारी ईपीएस में कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।
पेंशन की कैलकुलेशन होती है ऐसे
EPFO Higher Pension Update: ईपीएफओ ने पेंशन के कैलकुलेशन के बारे में डिटेल से जानकारी देते हुए बताया है कि जो लोग 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर होंगे। उनके लिए पेंशन की कैलकुलेशन रिटायरमेंट की तारीख या पेंशन फंड के बाहर निकलने की तरीख से 12 महीने पहले तक के औसत मासिक वेतन के बेस पर की जाएगी। वहीं जो भी लोग इस तारीख के बाद रिटायर होंगे। ईपीएफओ उनके लिए कैलकुलेशन रिटायरमेंट से पहले 60 महीने के औसत मासिक वेतन के बेस पर होगी।