Online Bijli Bill ki Details Kaise Nikale जानें आसान तरीके
Online Bijli Bill Details: Digital India के जमाने में आजकल सब कुछ online कर दिया गया है। जिसमे बिजली बिल भी आता है। India में हर राज्य में बिजली बिल जमा करने का तरीका online कर दिया गया है। अब बिजली बिल जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता सीधे अपने फोन से ही बिल जमा कर सकते है। हालांकि ज्यादातर उपभोक्ताओं को इसके बारे में नहीं पता होता है इसलिए वह इसका लाभ नहीं उठा पाते। आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन बिजली बिल कैसे निकालते हैं उसके बारे में जानकारी देंगे।
Bijli Bill ki Details Kaise Nikalte hai ?
बिजली बिल की डिटेल्स हमें बिल जमा करने और इसके अलावा भी और बहुत से जरूरी कामकाजों के लिए चाहिए होती हैं। अगर आपको नहीं पता है की online bijli bill ki details kaise nikalte हैं आपको इसके लिए बिजली विभाग की official website पर जाना होगा। ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता इसलिए हम आपको step by step बिजली बिल की details कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी दे रहे है।
- सबसे पहले आपको बिजली बिल डिटेल निकालने के लिए बिजली बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां पर आपको बिजली बिल डिटेल निकालने का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको यहां पर कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी आपको वह सबमिट करनी है। जैसे की कंज्यूमर number, name etc
- इसके बाद आपके पास बिजली बिल की पूरी डिटेल आ जाएगी इस प्रकार आप उसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
और पढ़ें:-
- Bigg Boss 18 Latest Update: जानिए कौन से टीवी एक्टर का नाम हुआ फाइनल, जल्द शुरू होने वाला है बिग बॉस की माया !
- UGC NET Answer Key 2024 पर ताजा अपडेट, देखे किस डेट तक कर पाएंगे चैलेंज
Old Bijli Bill ki Details Kaise Nikale
- Old बिजली बिल की डिटेल निकालने के लिए आपको अपने राज्य के जहां से आपने बिजली बिल का कनेक्शन लिया है उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर visit करना होगा।
- अब आपके सामने कंज्यूमर रजिस्ट्रेशन( consumer registration ) का ऑप्शन आएगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपसे जो भी डिटेल्स पूछी जाए उसको सही से सबमिट करें।
- अब आपके यहां पर अपना login password बनाना है जिससे आपका registration पूरा हो जाएगा।
- इस प्रकार आप यहां पर login हो जाएंगे।
- इसके बाद आप अपना account number और password डालकर login के बटन पर क्लिक करेंगे।
- इस प्रकार आपके सामने आपके बिजली बिल का पुरी detail आ जाएंगी।
- अपने पुराने बिजली के बिल को निकालने के लिए आपको menu में से my bill के विकल्प को चुनना होगा।
- फिर आपको डाउनलोड बिल के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और आपको जिस महीने का बिल निकालना है उसकी डिटेल आपको मिल जाएगी आप अपना बिजली का बिल निकाल सकते है।
- आप चाहे तो इस पीडीएफ फाइल में डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।