UGC NET Answer Key 2024 पर ताजा अपडेट, देखे किस डेट तक कर पाएंगे चैलेंज
UGC NET Answer Key 2024: National testing agency ने जून महीने की UGC net exam की answer key जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 27 अगस्त से 05 सितंबर के बीच हुई एग्जाम की answer key जारी की है। इन dates पर exam देने वाले student national testing agency की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी answer key देख सकते है।
How to Check UGC NET Answer Key 2024
- University grant commission net exam की answer key देखने के लिए आपको सबसे पहले national testing agency की अधिकारिक वेबसाइट www.ugcnet.nca.ac.in पर जाना होगा
- वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले “public notice answer key challenge UGC net – june 2024” का link दिखेगा
- आपको उस लिंक पर क्लिक करना है
- और अपना application number or date of birth डाले
- और click करे आपकी answer key डेस्कबॉर्ड पर आ जायेगी
- यहां से आप इसे download करके प्रिंटआउट निकाल सकते है
- और इस प्रिन्ट आउट को सेव भी करके रख सकते है
- Indian Navy SSC Officer Bharti 2024: बिना परीक्षा के इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का मौका, जल्द आवेदन
- RRB NTPC Vacancy 2024: 11,558 पदों पर अवसर, आयु में 3 साल की छूट का प्रावधान
UGC NET Answer Key 2024 Highlights
- University grant commission NET answer key की पीडीएफ 2024 के paper first or paper second दोनो के लिए अलग अलग जारी की जाएगी।
- Answer key डाउनलोड करने के लिए students को अपने रजिस्टर number और date of birth दोनो डालने पड़ेंगे।
- प्रोविजनल answer key जारी करने के बाद national testing agency final answer key जारी करता है।
UGC NET Answer Key 2024 को इस प्रकार करे Check
University grant commission NET exam दो पेपरों में ,paper first or paper second में करवाई जाती है। जिसमे paper first 100 number का जबकि दूसरा paper 200 number का करवाया जाता है। इसमें negative marking नही की जाती है तो student मिलने वाले नंबरों को correct answer की संख्या के हिसाब से मान सकता है।
UGC NET Answer Key 2024 Challenge Window: Student September तक कर सकेंगे Challenge
University grant commission net की प्रोविजनल answer key में question पेपर और record किए answer है। अगर कोई student प्रोविजनल answer key पर कोई आपत्ति जताता है तो जल्द ही UGC NET Answer Key 2024 को चैलेंज कर सकता है। चैलेंज सबमिट करने की fees 200 रुपए रखी गई है।
11 से 13 सितंबर तक आप चैलेंज रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं जिसकी फीस 13 सितंबर तक ऑनलाइन डिपॉजिट हो जानी चाहिए। ये चैलेंज national testing agency की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा। इसकी फीस net banking, debit और credit card किसी भी प्रकार जमा करवाई जा सकती है।