Special Fixed Deposit Schemes: SBI ने किया ऐलान कि नहीं देना पड़ेगा टैक्स सीनियर सिटीजन को।
Special Fixed Deposit Schemes: सीनियर सिटीजन के टैक्स की बचत करने के लिए SBI लेकर आया है नई खुशखबरी। अभी हाल ही में एसबीआई ने घोषणा कर ऐलान किया है कि यदि कोई सीनियर सिटीजन एसबीआई देगा टैक्स में छूट जो अपनी जमा पूंजी को निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प तलाश रहे हैं उनको।
निवेश करने की डेडलाइन को बढ़ाया SBI ने
Special Fixed Deposit Schemes: एसबीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन से यह जानकारी मिली है कि एसबीआई ने Special FD schemes – SBI Amrit Kalash FD Scheme और SBI WECARE Deposit Scheme के अंतर्गत निवेश करने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। आपको बता दे कि SBI ने स्कीम को 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। यदि आप भी सीनियर सिटीजन है और SBI special FD schemes के अंतर्गत निवेश करना चाहते है तो आप 30 सितंबर 2023 तक आराम से निवेश कर सकते है।

Read More
SBI Educational Loan 2023: अब देगा SBI पांच मिनट में 50 लाख़ तक का लोन, जाने कैसे
SBI Stree Shakti Loan scheme: अब मिलेगा महिलाओं को 25 लाख तक का लोन, करे ऐसे अप्लाई
एसबीआई की अमृत कलाश एफडी स्कीम
Special Fixed Deposit Schemes: SBI Amrit Kalash FD Scheme के अंतर्गत एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को अन्य अवधि की तुलना में बेहतर ब्याज दर प्रदान कर रही है। वरिष्ठ नागरिक अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है तो वह 15 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकता है।
SBI Amrit Kalash के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को 400 दिनों की अवधि में 7.60% ब्याज दिया जा रहा है। हालांकि नियमित ग्राहक इस अवधि के माध्यम से 7.10% ब्याज कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात वरिष्ठ नागरिकों के इन सभी निवेश पर टैक्स में छूट दी जाने वाली है।
एसबीआई की वी केयर एफडी निवेश स्कीम
Special Fixed Deposit Schemes: आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वी केयर एफडी निवेश भी काफी फायदेमंद स्कीम साबित हो सकती है ।
एसबीआई वी केयर एफडी निवेश के अंतर्गत जो भी वरिष्ठ नागरिक ₹5,00,000 जमा करता है तो 5 साल की मैच्योरिटी पर उसे ₹7,16,130 मिलते हैं। इस निवेश में वरिष्ठ नागरिकों को कुल ब्याज ₹2,16,130 दिया जाता है। एसबीआई सीनियर सिटिजन को 5 साल या इससे ज्यादा साल 10 और वाली अधिक टेन्योर पर 0.50 फ़ीसदी के अलावा 0.30 फ़ीसदी मतलब कुल 0. 80 फ़ीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है।
आपको बता दे कि एसबीआई दे रहा है अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी, वी केयर तथा अमृत कलश योजना – Special Fixed Deposit Schemes, WECARE Deposit Scheme and Amrit Kalash FD के अंतर्गत बेहतरीन निवेश योजना का फायदा। जिसके अंतर्गत निवेश करने के साथ-साथ आप TAX भी बचा सकते हैं तथा बेहतरीन ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।