Shala Darpan Scholarship Portal Login: क्या सरकार देगी 96000 छात्रों को छात्रवृत्ति, जाने कैसे करें 1 से 12 तक के छात्रों का आवेदन?
Shala Darpan Scholarship Portal Login: सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रदान की जाती है. जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकार स्कोलरशिप देगी. पिछले कुछ सालों से राजस्थान सरकार काफी छात्रों को Scholarship प्रदान कर रही है.
जिसके अनुसार अलग-अलग कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को category wise scholarship देने की योजना प्रारंभ कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए सरकार की छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

सरकार दे रही है छात्रों को स्कोलरशिप
Shala Darpan Scholarship Portal Login: राजस्थान सरकार अपने राज्य के प्रतिभावान छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें छात्रवृत्ति देती है. इसके लिए सरकार ने Online Shala Darpan portal लॉन्च किया है. जिसके माध्यम से 1 से 12 क्लास तक के छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसमें दो कैटेगरी की छात्रवृत्ति मिलती है जिन्हें pre matric scholarship और post matric scholarship कहा जाता है.
जहां पर Pre Matric Scholarship के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं. वही Post Matric Scholarship योजना के तहत कक्षा 11 से लेकर 12 और diploma के छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को अपनी कैटेगरी के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है.
- छात्र सबसे पहले shala darpan staff login शाला दर्पण छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- यहां पर आपको Check Eligibility के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे ।
- यहां आप सबसे पहले अपनी छात्रवृत्ति का प्रकार चुनेंगे. इसके बाद आपको अपना जेंडर select करना है. इसी प्रकार आप अपनी category, class, school type, income type इत्यादि की जानकारी लिखें।
- अंत में स्क्रीन पर दिखाया गया search का बटन दबाएं.
Solar Panel Scheme: क्या सभी को सरकार दे रही है नयी सौगात, क्या सभी के बिजली के बिल में होगी कटौती?
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीम, सबको मिलेगा दोगुना रिटर्न, आज ही करें निवेश
शाला दर्पण स्कोलरशिप
Shala Darpan Scholarship Portal Login:
- आधार कार्ड
- सम्पूर्ण साल की वेतन ₹250000
- जन आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्मप्रमाण पत्र
- OBC केटेगिरी पत्र
ऐसे करे ऑनलाइन चेक
Shala Darpan Scholarship Portal Login:
- आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर शाला दर्पण छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
- यह आपको Know Your status के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपने छात्रवृत्ति में आवेदन करने वाले साल का चयन करना होगा.
- इसके बाद आप अपनी छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारियां जैसे scholarship type, जिला, ब्लॉक, स्कूल, आधार कार्ड नंबर, जन आधार कार्ड नंबर, छात्र का नाम, Student SRNO इत्यादि की जानकारी लिख रहे हैं।