Sarkari Teacher Without B.Ed: अब से आप कर सकेंगे सरकारी टीचर की नौकरी बिना B.Ed, जाने क्या है सरकार का नया अपडेट?
आप ये सोच रहे होंगे कि क्या कोई ऐसा विषय भी है जिसमें बिना बीएड किये भी सरकारी शिक्षक बन सकते है तो आप की खोज आज खत्म होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये ये बताने वाले है कि आप कैसे बिना B.Ed करें सरकारी टीचर कैसे बन सकते हैं।

सरकारी टीचर अब बनना है आसान
Sarkari Teacher Without B.Ed: बहुत सारे युवा ऐसे है जिन्होंने बीएड नहीं किया है या बीएड नहीं करके भी सरकारी शिक्षक बनाने की कामना कर रहे है।
आपको बता दे कि सरकारी शिक्षक बनने के लिए एग्जाम में बैठना चाहते है उसके लिए बीएड किये हुए होना अनिवार्य है लेकिन एक ऐसा तरीका भी है जिससे आप बिना बीएड किये शिक्षक बन सकते है।
Read More
योग्यता सरकारी टीचर बनने की
Sarkari Teacher Without B.Ed:
- उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक होना चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए हो।
- उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) हो।
- उम्मीदवार बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) या डोएक का बी या सी लेवल उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए हो।
बिना B.Ed किये सरकारी शिक्षक इन विषयों का
Sarkari Teacher Without B.Ed: जो भी उम्मीदवार बिना बीएड किये सरकारी शिक्षक बनना चाहते है उनको बता दें कि कंप्यूटर साइंस विषय में ग्रेजुएशन या आइटी में बीई/बीटेक या कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन वाले इस शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होते है यानि कि आपका विषय कंप्यूटर या आईटी से जुड़ा होना चाहिए।
बिना B.Ed किये सरकारी शिक्षक बनने का मौका
Sarkari Teacher Without B.Ed: आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस के पदों पर अभ्यर्थियों को बिना B.Ed किये भी शिक्षक बनने का अवसर प्रदान किया जाता है।
बीएड है जरूरी पीजीटी कंप्यूटर साइंस भर्ती के बाद
Sarkari Teacher Without B.Ed: ऊपर बताये गए सरकारी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस शिक्षक की भर्ती भले ही बिना बीएड डिग्री के होती है परन्तु एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद प्रमोशन का अवसर का केवल उन्ही शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने बीएड डिग्री प्राप्त की हो। पीजीटी कंप्यूटर साइंस के शिक्षक के तौर पर जॉइनिंग के बाद आपको बीएड करने की आवश्यकता पड़ती ही है।