RSMSSB CET Admit Card Release Date 2024
|

RSMSSB CET Admit Card Release Date 2024 जल्द जारी हो जायेंगे एडमिट कार्ड

RSMSSB CET Admit Card Release Date 2024: राजस्थान समान पात्रता exam CET date 27 एवम 28 september को आयोजित की जायेगी। बहुत जल्द ही इसके admit card जारी कर दिए जायेंगे। admit card student को exam से कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। जिनको student अपने login 🆔 password डालकर download कर सकते है।

RSMSSB CET Admit Card and Exam Schedule 2024

RSMSSB (rajasthan subordinate and ministerial services selection board) द्वारा सीईटी के लिए notification जारी कर दिया गया है। जिसमे exam के schedule की घोषणा कर दी गई है।RSMSSB (rajasthan subordinate and ministerial services selection board)की और से notification board की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। Exam को 27 एवम 28 september को राज्य के बहुत से निर्धारित exam center पर करवाया जायेगा।

दो shift में होगी CET exam

Rajasthan common eligibility graduate exam 2024 ( राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी एग्जाम) दो शिफ्टो में करवाई जायेगी। जिसमे फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से 6 बजे तक होगी।

RSMSSB CET Admit Card 2024 Download 

Common eligibility exam (CET)के admit card जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे। Student अपने admit card इस प्रकार download कर सकते है।

  • सबसे पहले स्टूडेंट को RSMSSB( rajasthan subordinate and ministerial services selection board)की और से notification board की अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.com पर जाना पड़ेगा।
  • Website के homepage पर जाकर admit card के button को click करना है।
  • जहा आपसे कुछ detail पूछी जाएंगी। जैसे की email ID password, name, number etc आपको सारी detail feel कर देनी है।
  • इस प्रकार आपका admit card आपके सामने open हो जायेगा। आपको इसे download करके प्रिंटआउट निकाल लेना है।

RSMSSB CET Exam Pattern 2024

CET exam उन स्टूडेंट के लिए हैं जो विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में graduate certificate level की जॉब में आवेदन करना चाहते है। यह एक प्रकार से पात्रता exam है। इसमें पास होने पर ही student आगे जॉब के लिए exam दे पायेंगे। जैसे कि पटवारी,जेलर, ग्रामसेवक, होस्टल सुप्रीडेंट, कनिष्क लेखाकार etc। इस प्रकार के सब राजस्थान बोर्ड की जॉब में आवेदन करने के लिए cet exam clear होना जरुरी है।

CET exam का pattern वस्तुनिष्ठ प्रकार का रखा गया है। जिसमे बहुविकल्पीय question (MCQ s) पूछे जायेंगे। Exam में कुल 150 question होंगे। और इनको attempt करने के लिए students को 3 घंटे का time दिया जाएगा। Exam or उसके pattern के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट देखिए या toll free number 0141-2722520 पर call करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *