RRB NTPC VACANCY 2024
|

RRB NTPC Vacancy 2024: 11,558 पदों पर अवसर, आयु में 3 साल की छूट का प्रावधान

RRB NTPC भर्ती 2024 : NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए भर्ती का ऐलान हो चुका है। हालांकि छात्रों में इस बात को लेकर निराशा है की 5 साल बाद RRB NTPC Vacancy 2024 में सिर्फ साढ़े ग्यारह हजार पदों पर भर्ती होनी है। इससे पहले एनटीपीसी की भर्ती 2019 में हुई थी जिसमे लगभग 35000 छात्रों को नौकरी दी गई थी।

RRB NTPC Vacancy 2024 शॉर्ट नोटिफिकेशन 

NTPC की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है, उसके तहत कुल 11,558 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन भर्तियों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल सह टिकट सुपरवाइजर, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, और ट्रेन क्लर्क जैसे विभिन्न पद शामिल हैं।

ग्रेजुएट लेवल के लिए RRB NTPC की आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी, और इच्छुक उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। वहीं, अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

3 साल की छूट के साथ कर सकेंगे आवेदन

RRB NTPC भर्ती 2024 की सूचना के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के चलते उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की राहत दी जाएगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।

RRB NTPC भर्ती 2024 पदों का वर्गीकरण

पोस्ट कैटेगरीपोस्टपदों की संख्या
अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसीजूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट990
अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसीअकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)361
अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसीट्रेन क्लर्क72
अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसीवाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क2022
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसीगुड्स ट्रेन मैनेजर3144
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसीमुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक1736
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसीवरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट732
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसीजूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसीस्टेशन मास्टर994

RRB NTPC 2024 Recruitment: एलिजिबिलिटी और सिलेक्शन प्रोसेस

योग्यता:

  • अंडरग्रेजुएट लेवल: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
  • ग्रेजुएट लेवल: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूशन से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

Age लिमिट:
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट घोषणा की गई है।

  • अंडरग्रेजुएट लेवल: 18-33 साल
  • ग्रेजुएट लेवल: 18-36 साल
  • अतिरिक्त छूट: SC/ST के लिए 5 साल और OBC के लिए 3 साल की छूट का प्रावधान है।

Selection प्रोसेस:
एनटीपीसी भर्ती की एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड यानी CBT के माध्यम से होगी। ये एग्जाम एक या दो फेज में आयोजित हो सकती है, जिसकी डिटेल फुल नोटिफिकेशन जारी होने पर पता चलेगी। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *