Rashmi Desai Viral Video: Rashmi Desai ने खटियातोड़ किया रोमांस ! मचा दिया कोहराम ! जानिए क्या है पूरा माजरा !

Rashmi Desai Viral Video: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।एक्ट्रेस अपने काम में भारी रकम वसूलती हैं।रश्मी की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में होती है।
रश्मि देसाई ने कई हिट सीरियल दिए हैं, उन्हें असली पहचान सीरियल उतरन से मिली थी।इसके बाद रश्मि देसाई ने सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में खूब धमाल मचाया.सबकी चहेती रश्मि देसाई ने तपस्या बनने से पहले भोजपुरी जगत में भी काम किया था।
Rashmi Desai Viral Video ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ हुआ वायरल !
Rashmi Desai Viral Video: इस समय रश्मि देसाई का एक बेहद पुराना गाना तेजी से वायरल हो रहा है।इस गाने में एक्ट्रेस के लुक को देखकर ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि ये सालों पुराना गाना है.रश्मि देसाई का भोजपुरी गाना ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ एक बार फिर वायरल हो रहा है।इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस रश्मि देसाई खूब डांस करती नजर आ रही हैं.
भोजपुरी गाना ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ काफी पॉपुलर हो गया है।इस वीडियो को टी-सीरीज हमारे भोजपुरी के प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
Bhojpuri Video New: Pawan Singh को देख रोमांटिक मूड में आई Akshara Singh, दोनो का वीडियो आया सामने
रश्मि देसाई का कातिलाना अंदाज !
Rashmi Desai Viral Video: इस गाने की खबर लिखे जाने तक 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और व्यूज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ का है।इस गाने को कल्पना ने गाया है.जबकि गाने के लिरिक्स विनय बिहार ने लिखे हैं और म्यूजिक से सजाया है धनंजय मिश्रा ने। ब्लैक साड़ी पहनकर रश्मि देसाई अपनी पतली कमर लचकाते हुए खूब नशीली अदाएं बिखेर रहीं हैं। रश्मि देसाई का कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है।
Bigg Boss 13 में किया गया था पसंद !
Rashmi Desai Viral Video: रश्मि देसाई के सिंपल अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को साल 2013 में रिलीज किया गया था। अब आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना ही पुराना गाना है। गाने में रश्मि देसाई मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहनें हुए नजर आ रही हैं।रश्मि देसाई को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। रश्मि अपने विचार खुलकर रखती थी।