Post Office Scheme Update: पोस्ट आफिस स्कीम में किए नये बदलाव, जाने क्या बदलाव किए है आरडी कराने वाले लोगों को देने वाली राशि में?
Post Office Scheme Update: यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में आरडी कराने का सोच रहे हो तो अब आप ज्यादा पैसा मिलने की उम्मीद कर सकते है. पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपये की आरडी कराने पर साढ़े तीन लाख रुपये से भी ज्यादा का फायदा मिल सकता है आम जनता को।
जो भी पोस्ट आफिस में पैसा लगाते हैं उन सब के लिए है बड़ी खुशखबरी। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में आरडी कराने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आरडी कराने के लिए बिलकुल सही है. केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में पोस्ट आफिस की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अब से आरडी कराने वालों को ज्यादा पैसा दिया जाएगा. पहले केंद्र सकार 6.2 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा देती थी, जिसको अब बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है।

1,41,983 रुपये का फायदा मिलेगा 2,000 की आरडी पर
Post Office Scheme Update: यदि आप पोस्ट आफिस की स्कीम में 2000 रुपये की आरडी कराते हैं तो आपको 24,000 रुपये का निवेश करना होगा 12 महीनों के हिसाब से. ऐसा मान लीजिए की यदि आप 5 साल की आरडी कराते हैं तो आपके करीब 1,20,000 रुपये मिल जाएंगे, जिसमें से आपको ब्याज के रूप में 21,983 रुपये मिलेंगे. और मैच्योरिटी पर आपको 1,41,983 रुपये मिल जाएंगे.
Read More
Pension Scheme Update: सरकार का बड़ा ऐलान पेंशन को लेकर, जाने कितनी वृद्धि की है पेंशन में?
2,12,972 रुपये का फायदा मिलेगा 3000 की आरडी पर
Post Office Scheme Update: यदि आप पोस्ट ऑफिस में 3000 रुपये की आरडी कराते हैं तो आपको 36,000 रुपये का निवेश करना होगा 12 महीनों के हिसाब से. ऐसा मान लीजिए की अगर आप 5 साल के लिए आरडी कराते हैं तो आपके करीब 1,80,000 रुपये लग जाएंगे, जिसमें आपको ब्याज के रूप में 32,972 रुपये मिलेंगे. और मैच्योरिटी पर आपको 2,12,972 रुपये मिल जाएंगे.
2,83,968 रुपये का फायदा मिलेगा 4000 की आरडी पर
Post Office Scheme Update: यदि आप पोस्ट ऑफिस में 4000 रुपये की आरडी कराते हैं तो आपको 48,000 रुपये का निवेश करना होगा 12 महीनों के हिसाब से. मान लीजिए आप 5 साल के लिए आरडी कराते हैं तो आपके करीब 2,40,000 रुपये लग जाएंगे, जिसमें आपको ब्याज के रूप में 43,968 रुपये मिलेंगे. मैच्योरिटी पर आपको 2,83,968 रुपये मिल जाएंगे.
3,54,954 रुपये का फायदा मिलेगा 5000 की आरडी पर
Post Office Scheme Update: यदि आप पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपये की आरडी कराते हैं तो आपको 60,000 रुपये का निवेश करना होगा 12 महीनों के हिसाब से. ऐसा मान लीजिए कि अगर आप 5 साल के लिए आरडी कराते हैं तो आपके करीब 3,00,000 रुपये लग जाएंगे, जिसमें आपको ब्याज के रूप में 54,954 रुपये मिलेंगे. और मैच्योरिटी पर आपको 3,54,954 रुपये मिल जाएंगे.