PM Kisan Yojana: बदलाव किए गए पीएम किसान पोर्टल में सरकार द्वारा , जाने क्या लाभ होगा इस बदलाव का किसानों को?
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के पीएम किसान पोर्टल पर नई सुविधा शुरू की जा रही है सरकार द्वारा. गुरुवार को पोर्टल पर फेस अथॉन्टिफिकेशन की सुविधा शुरू की गई है. इससे पंजीकृत किसान वन टाइम पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जगह सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी कर सकेंगे. इसका मतलब अब पीएम किसान ईकेवाईसी करना बेहद आसान हो गया है.

ईकेवाईसी कर सकते है अब सिर्फ चेहरे से
PM Kisan Yojana: अभी तक पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी ऑफलाइन कराने पर सीएससी सेंटर जाना होता है हालांकि ऑनलाइन ईकेवाईसी करवाने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना पड़ता है. इसके बाद वन टाइम पासवर्ड के जरिए ईकेवाईसी करवाई जाती है. लेकिन अब सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी हो जाएगी.
Read More
PM Kisan Scheme : जून तक आएगी PM किसान की 14वीं इंस्टॉलमेंट! डेट का हुआ ऐलान, जानें पुरी इनफॉर्मेशन
नया फीचर हुआ उपलब्ध पीएम किसान पोर्टल पर
PM Kisan Yojana: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम किसान ऐप पर यह पोर्टल लॉन्च किया. अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार मेहरदा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि इस साल 21 मई को पीएम किसान मोबाइल ऐप में फेस अथॉन्टिकेशन फीचर का पायलट टेस्ट हुआ. तब से 3 लाख किसानों का ईकेवाईसी इसके जरिए सफलतापूर्वक किया गया.
उन्होंने बताया कि फेस अथॉन्टिकेशन फीचर आधार नंबर वाले व्यक्ति के आईरिस डेटा इस्तेमाल करता है. आधार आईरिस डेट यूआईडीएआई के पास उपलब्ध था. उनसे फेस अथॉन्टिफिकेशन फीचर देने का अनुरोध किया गया था.
ईकेवाईसी कराना हुआ आसान
PM Kisan Yojana: अब तक पीएम किसान ईकेवाईसी करवाते समय उंगलियों के निशान मिलने में दिक्कत होने पर या मोबाइल नंबर पास में मौजूद न होने पर समस्याएं आती थी. खासकर ऐसी समस्याएं बुजुर्ग किसानों के साथ आती थी. अब चेहरे से ईकेवाईसी होने पर इस तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
14वीं किस्त है आने वाली पीएम किसान की
PM Kisan Yojana: आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं. अभी तक किसानों को 13 किस्तें मिल चुकी हैं. अब उन्हें ही 14वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस महीने के अंत तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजी जा सकती है.