Passport Update: सरकार लेकर आई है पासपोर्ट से जुड़े कुछ अपडेट, आखिर कौनसी नयी सुविधाएं देने वाली है सरकार पासपोर्ट यूजर्स को?
Passport Update: आपको बता दे कि विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने एलान करते हुए बताया है कि भारत में बहुत जल्द ही पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के दूसरे चरणा मतलब PSP 2.0 की शुरुआत होने वाली है. इसके अंतगर्त नए और अपग्रेडेड पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. एस जयशंकर ने भारत और विदेशों में पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरणों से अपील की है कि वो पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाओं को समयानुसार, भरोसेमंद, सहूलियत, पारदर्शी तरीके से मुहैया कराने में सरकार के साथ जुड़ें.

शुरू होगी पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम दूसरे चरण की
Passport Update: पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम बहुत जल्द पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के दूसरे चरण की शुरुआती करेंगे, जिसमें नया और अपग्रेडेड ई-पासपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि नागरिकों सहूलियत को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के विजन के अंतगर्त इससे डिजिटल इको-सिस्टम की ओर एक नए कदम के तौर पर देखना होगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की मैं भारत और विदेशों में पासपोर्ट जारी करने वाले सभी प्राधिकरणों से अनुरोध करता हूं कि वो पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाओं में सहूलियत प्रदान करने के लिए वो भी सरकार के साथ जुड़ें.
विदेश मंत्री एसजयशंकर के मैसेज को ट्वीटर पर शेयर करते हुए विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से कहा गया, पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्रालय ये सुनिश्चित करता है कि हम अपने नागरिकों को पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाएं बेहतर ढंग से मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Read More
विदेश यात्रा बढ़ गई है कोविड के बाद
Passport Update: एस जयशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद पोसपोर्ट से जुड़ी सेवाओं के बढ़ती मांग को देखते हुए मंत्रालय ने तेजी से काम किया है. इसके अंतगर्त रोजाना अप्वाइंटमेंट और वीकेंड पर स्पेशल ड्राइव के अंतगर्त पासपोर्ट सेवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 2022 में 13.32 मिलियन पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाएं मुहैया कराई गई हैं. 2021 के मुकाबले इसमें 63% का इजाफा हुआ है.
दौरा पासपोर्ट सेवा केंद्रों का
Passport Update: उन्होंने कहा की पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया के लक्ष्य के साथ तेजी से आगे बढ़ा है. उन्होंने यह भी बताया है कि वो कई राज्यों के पासपोर्ट सेवा केंद्रों का दौरा कर चुके हैं. दूसरे मंत्री और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने भी इन पासपोर्ट सेवा केंद्रों का दौरा किया है. इन दौरों से ऑपरेशनल गवर्नेंस और पॉलिसी को सही तरीके से लागू करने में मदद मिली है. भविष्य में इस तरह के कदम उठाए जाते रहेंगे.
सुविधाएं मिलती है पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के अंतगर्त
Passport Update: पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम के अंतगर्त डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में मदद मिली है. इसके अंतगर्त mPassport Seva Mobile App, mPassport Police App, पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम को डिजिलॉकर से इंटीग्रेशन से लेकर कहीं से भी आवेदन करने की सुविधाएं दी गई हैं. 2014 तक देशभर में केवल 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे। अब करीब 7 गुना बढ़कर 523 हो चुका है. विदेश मंत्रालय की इस सेवा में पोस्ट विभाग और पुलिस ने भी बहुत मदद की है.