Optical Illusion: आइये खेलते हैं एक मज़ेदार खेल, क्या आप ढूँढ पायेंगे इन काली पट्टियों के पीछे छीपा जानवर?
Optical Illusion: ग्रिड और लाइन वाली तस्वीरें अक्सर आंखों को चकरा देती हैं. अगर आप कुछ देर तक इन्हें गौर से देखेंगे तो आपको वो नजर आ आएगा इसके पीछे छिपा राज.

ऑप्टिक इल्यूजन वाली तस्वीरें
Optical Illusion: बहुतसारी लाइंस, ग्रिड्स का जाल या डॉट्स की भरमार एक बार आपके आंखों को चकरा देती हैं. अक्सर इन्हीं से तैयार की जाती हैं ऑप्टिक इल्यूजन वाली तस्वीरें. एक नजर में भले ही आपको लाइंस, ग्रिड या डॉट दिख रहे हों, लेकिन इनका सच कुछ और ही होता है, जो बारीकी से देखने पर ही सामने नज़र आता है.
Read More
CUET UG Topper List 2023: आने की है संभावना सीयूईटी का रिजल्ट, जाने कौन कौन है टॉपर लिस्ट में?
लाइंस ऑप्टिक इल्यूजन पजल
Optical Illusion: इंटरनेट पर आजकल ऑप्टिक इल्यूजन से जुड़े कई पजल आते रहते हैं. लाइंस का एक ऐसा ही ऑप्टिक इल्यूजन पजल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसको सोलर करना हो गया है थोड़ा कठिन।
इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ ऑप्टिक इल्यूजन पजल
Optical Illusion: इंस्टाग्राम पर Unseenillusions नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल में ढेर सारी काली लकीरें दिखाई दे रही हैं, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, डू यू सी इट ( क्या आपने देखा) फिर पूछा गया है, आपने क्या देखा. यूं तो एक नजर में ये काली लाइनें ही दिख रही हैं, लेकिन इसके पीछे एक राज छिपा है, जिसे पहचानना है. काफी पास पास दिख रही इन काली लाइनों के पीछे छिपे सच को देखने के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा, तो आपको क्या नजर आया जरूर बतायेगा।
छूपा है एक राज इन काली लकीरों के पीछे
Optical Illusion: इंस्टाग्राम पर काफी लोगों ने इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल को सुलझाने में दिलचस्पी दिखाई है. लोगों ने अपने अनुभव कमेंट के जरिए शेयर भी किया है. कुछ को सच नजर आया, तो कुछ मोबाइल को आगे पीछे करके देखने की कोशिश के बाद भी कामयाब नहीं हुए.
एक यूजर ने कमेंट किया है, कौन सा आई मोड, मैं अनलॉक करूं, इसे देखने के लिए. कई लोगों ने कुछ नहीं और बत्तक का पैर जैसे जवाब भी दिए हैं. वहीं कई यूजर ने पहचान लिया है कि, लाइन के पीछे काली बिल्ली का सिर छिपा है.