Nirahua Bhojpuri Actor: Nirahua ने यामिनी सिंह को पानी में डुबाकर किया रोमांस, चीखती रहीं एक्ट्रेस मगर नहीं रुके निरहुआ
Nirahua Bhojpuri Actor: हाल के दिनों में भोजपुरी सिनेमा में काफी सुधार हुआ है और एक के बाद एक स्टार्स भी यहां आए हैं.इतना ही नहीं, कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अब इंसानों के दिलों पर भी राज करते हैं।जिसमें दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ का भी नाम शामिल है.दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर और दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं.लेकिन फिलहाल निरहुआ का यामिनी सिंह के साथ एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.जिसमें दोनों बिल्कुल रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
यामिनी सिंह और निरहुआ ने एक-दूसरे को जमकर प्यार दिया
Nirahua Bhojpuri Actor: वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ और यामिनी सिंह एक-दूसरे की आंखों में नशे में नजर आ रहे हैं.एक्ट्रेस निरहुआ के प्यार के लिए तरसती नजर आ रही हैं.लेकिन वह निरहुआ को रोमांस करने के लिए मना लेती है और बाद में दोनों सड़क पर रोमांस करने लगते हैं।दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और आपको बता दें कि वीडियो में दोनों ने लाल रंग के कपड़ों में जमकर रोमांस किया.
- Nirahua Romance Scene: Nirahua ने दो हीरोइन संग एक साथ मनाई सुहागरात, किया ऐसा पलंग तोड़ रोमांस कि मदहोश हुईं दोनों हसीनाएं
- Pradeep Pandey New Song: Hot Actor को देख Nirahua को भूली Amrapali, बंद कमरे में KISS तो छोड़िये बहुत कुछ करती दिखी
यामिनी सिंह और Nirahua की दिखी हॉट केमिस्ट्री
Nirahua Bhojpuri Actor: यामिनी सिंह और निरहुआ की हॉट केमिस्ट्री यूट्यूब पर धमाल मचा रही है। साथ ही साथ दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ (Nirahua) के जी गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘एक बेर ए राजा अंखिया के सोजा’ है। इस गाने को फिल्म लल्लू की लैला से लिया गया है और इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है।

- Anjana Singh Romance With Nirahua: निरहुआ के सामने ही उतारे अंजली सिंह ने अपनी टॉवल, अभिनेत्री को देख निरहुआ हुए बेकाबू
- Nirahua & Amrapali Hot Video: अपने पति Nirahua को बेड पर लिटा उनके ऊपर चढ़कर काटी उनकी नाक ! हॉट रोमांस करती दिखीं Amrapali
Nirahua के वीडियो पर आए 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज
Nirahua Bhojpuri Actor: इस भोजपुरी गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं और संगीत देने का नाम मधुकर आनंद ने किया है। इस गाने को यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स नाम के एक यूट्यूब चैनल से साझा किया गया। इस गाने पर अभी तक 80 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों लाइक भी दे चुके हैं।