Neet Counselling: सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, क्या कम नंबर पर भी छात्रों को मिलेगा सरकारी कॉलेज काउंसलिंग डेट कट ऑफ?
Neet Counselling: यदिआप भी अगर नीट की परीक्षा में सम्मलित ‘थे और काउंसलिंग और कट ऑफ का हुए इंतजार कर रहे है और जानना चाहते है की नीट के काउंसलिंग के टाइम पर कौनसा सरकारी कॉलेज मिलेगा। तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए ही है।

ऑफिसियल साईट पर जारी है रिजल्ट नीट का
Neet Counselling: जैसा की आपको पता होगा की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा का रिजल्ट पहले ही ऑफिसियल साईट पर जारी किया जा चूका है है ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा कट ऑफ को लेकर काफी सर्च किया जा रहा है क्योकि जैसा की आपको पता होगा की अगर कट ऑफ ज्यादा रहा तो सरकारी कॉलेज मिलने में बड़ी कठिनाई आने वाली है।
जिनके अच्छे मार्क्स होंगे केवल उन्हें ही सरकारी कॉलेजमिल पायेगा लेकिन दोस्तों सवाल यह है की कितने मार्क्स लाने पर सरकारी कॉलेज मिलेगा तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी बात पर विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले है तो दोस्तों इस आर्टिकल को अन्त तक जरुर पढ़े तभी पूरी जानकारी समझ पायेंगे।
Read More
CUET UG Topper List 2023: आने की है संभावना सीयूईटी का रिजल्ट, जाने कौन कौन है टॉपर लिस्ट में?
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते है
Neet Counselling: जैसा की आपको पता होगा की नीट मीन्स रास्ट्रीय पात्रता एवम सह प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से अभ्यार्थी अच्छे से अच्छे मेडिकल कॉलेजमें एडमिशन लेते है लेकिन दोस्तों कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते है जिनके पास इतने पैसे नहीं होते है की किसी प्राइवेट बड़े कॉलेजमें एडमिशन ले पाए।
एसलिय दोस्तों वे अभ्यर्थी बहुत मेहनत करके अच्छे अंक लाते है जिससे की उनका एडमिशन किसी सरकारी कॉलेजमें हो जाए जिससे उन्हें फीस कम देना पड़े तो दोस्तों आपको बता दे कि आज के समय में सरकारी college के लिए कॉम्पटीसन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।
अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है
Neet Counselling: ऐसे में दोस्तों सभी अभ्यर्थियों के मन में यही सवाल है की नीट के काउंसलिंग के टाइम पर कौनसा सरकारी कॉलेज मिलेगा है। तो आपको बता दे की किसी अभ्यार्थी को सरकारी कॉलेजमिलना या न मिलना विभिन्न तथ्यों पर निर्भर करता है जैसे की वह अभ्यार्थी किस कैटेगरी से है।
और उसका % कितना है नीट में उसकी रैंक कितनी है आदि उसी के आधार पर उसे सरकारी या प्राइवेट college मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर साल कट ऑफ बढ़ता ही जा रहा है क्योकि दोस्तों अभ्यर्थियों की संख्या भी दिन प्रति दिन बढती जा रही है.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की देश भर में कुल 355 सरकारी college है जिसमे की कुल 52200 से अधिक एमबीबीयस सीटे उपलब्ध है लकिन दोस्तों अभ्यर्थियों की संख्या कई लाखो में है ऐसे में दोस्तों यह कह पाना मुस्किल है की कितने नंबर या रैंक पर सरकारी कॉलेज मिलेगा।
कम नंबर में भी सरकारी college मिल सकता है
Neet Counselling: बिग्यो के अनुसार यदि आप Aio के अंतगर्त एडमिशन लेना चाहते है तो आपका अंक 620 से अधिक है तो हो सकता है की आपको कोई सरकारी कॉलेज मिल जाये लेकिन यदि आप स्टेट कोटा के तहत एडमिशन लेना चाहते है तो आपका अंक 590 तक है तो आपको सरकारी कॉलेजमिलने की उम्मीद है
कुछ कैटेगरी में आरक्षण के कारण थोडा कम नंबर में भी सरकारी college मिल सकता है लेकिन सीटो के लिए यह अंतर काफी कम होता है obc कैटेगरी के लिए ज्यादा नंबर का अंतर नहीं होता है जबकि वही अगर sc कैटेगरी की बात करे तो 450 नंबर तक में भी सरकारी कॉलेजमिलने की सम्भावना.