National Pension Scheme New Update: रिटायरमेंट की टेंशन हुई खत्म, जाने क्या हैं पूरी खबर?
National Pension Scheme New Update: बुढ़ापे के लिए पेंशन योजनाओं में निवेश एक अच्छा तरीका माना जाता है। नौकरी से रिटायर्ड होने पर भी आपको एक नियमित आय मिलती रहती है, जिसे पेंशन के नाम से जाना जाता है। पेंशन आपके पास पैसों की कमी होने नहीं देता है।
आइए करते हैं कैलकुलेशन
National Pension Scheme New Update: नेशनल पेंशन स्कीम के तहत बेहद कम अमाउंट निवेश करके ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि कैसे आप 100 रुपये हर दिन 57 हजार रुपये मंथली पेंशन की बचत का लाभ उठा सकते हैं।
1500 हर महीने निवेश पर पेंशन 25 की उम्र में
National Pension Scheme New Update: 25 की आयु में 1500 रुपये यानी 50 रुपये प्रति दिन एनपीएस (NPS) पेंशन में राशि के साथ निवेश शुरू कर देते हैं तो 60 की age तक कुल कॉपर्स 57,42,416 रुपये बनेगा। वैसे इसके लिए सालाना ब्याज 10 फीसदी होना चाहिए। नेशनल पेंशन स्कीम से बाहर निकलने के समय, निवेशकों के पास 100 फीसदी तक की राशि के साथ वार्षिकी योजना खरीदने का विकल्प होता है।

- Investment Tips: पैसा डबल करने का बेहतरीन तरीका, यहां फंडिंग पर मिलता है डबल फायदा!
- Sarkari Teacher Without B.Ed: अब से आप कर सकेंगे सरकारी टीचर की नौकरी बिना B.Ed, जाने क्या है सरकार का नया अपडेट?
- Special Casual Leave policy : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है ,भारत सरकार ने लागू की नई leave policy, कर्मचारियों को अब 42 दिन की छुट्टी मिलेगी
- Ration Card List Village Wise: खाद्य विभाग ने राशन कार्ड की जारी की नई सूची, ऐसे करें लिस्ट में अपने नाम की जांच
ख़त्म हुई पेंशन की टेंशन
National Pension Scheme New Update: कॉपर के साथ 100 फीसदी एन्युटी खरीदी जाती है तो कस्टमर 28,712 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ ले सकता है । यदि नेशनल पेंशन स्कीम एन्युटी सिर्फ 40 फीसदी ही खरीदी जाती है तो मंथली पेंशन 11,485 रुपये होगा और आपको एकमुश्त अमाउंट 34 लाख रुपये मिलेंगे।
कितना मिलेगी पेंशन 100 रुपये प्रति दिन पर
National Pension Scheme New Update: हर महीने 3000 रुपये इसका मतलब 100 रुपये हर दिन के हिसाब से 25 की आयु से ही निवेश शुरू करते हैं तो नेशनल पेंशन स्कीम कैलकुलेटर के अनुसार, 60 के बाद 1,14,84,831 रुपये जमा हो जाएंगे। इस अमाउंट के साथ 100 फीसदी एन्युटी खरीदी जाती है तो कुल मंथली पेंशन 57,412 रुपये मिलेंगे और अगर सिर्फ 40 फीसदी ही एन्युटी खरीदी जाती है तो 22,970 रुपये ही मंथली पेंशन दिए जाएंगे, हालांकि रिटायमेंट के बाद एकमुश्त राशि 68 लाख रुपये मिलेगा।