Loan Security: अब से आप जान सकते हैं किस ने लिया है आपके नाम से लोन, जानिए क्या है पूरी खबर?
Loan Security: आज के इस समय में किसी के साथ कभी भी फ्रोडो हो सकता है और उन में से एक फ्रोड होता है कि कोई भी आपके नाम से लोन ले लेते हैं जिससे बाद में आप परेशानियों के कठघरे में आ जाते है। ऐसे ही होने वाले फ्रोड से आप सभी को बचाने के लिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है। आइये इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि कैसे बचे इन आजकल होने वाले फ्रोड से।

सावधानी बरतने की है भारी जरूरत
Loan Security: आजकल आपने ऑनलाइन और फोन कॉल पर होने वाले फ्रॉड के बढ़ते के मामलों के बारे में जरूर सुना होगा. इसलिए आज हम ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके नाम चल रहे फर्जी लोन चेक करके बताएंगे। सबसे पहले आपको इन फ्रोड से बचने के लिए अपनी निजी जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें।
Bank of Baroda Loan 2023: अब मिलेगा 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन वो भी BOB से करे अभी अप्लाई
Mobikwik Loan Apply 2023: अब पाए Mobikwik Instant लोन ₹60,000 apply 0% interest
चेक कर सकते हैं आप सभी फ्री में
Loan Security: अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने आपका पैन और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके लोन लिया है, तो इसे चेक करना बहुत ही आसान है। किसी ने आपके नाम से लोन लिया है या नहीं, यह चेक करना एकदम मुफ्त है. हालांकि इसकी एक लिमिट है.
कई प्लेटफॉर्म है मौजूद
Loan Security: भारत में वैसे तो 4 क्रेडिट ब्यूरों हैं, जो क्रेडिट रिपोर्ट साल में 1 बार फ्री में देखने को मौका देते हैं. इसके अलावा बैंक, ऐप्स और फिनटेक फर्म हैं, जो आपको साल में एक बार मुफ्त सिबिल स्कोर चेक करा सकती हैं.
क्या है Cibil score और क्या जानकारी मिलती है इससे?
Loan Security: Cibil रिपोर्ट के अंदर लोग चेक कर सकते हैं कि उनके पैन कार्ड पर कितने लोन हैं. ऐसे में चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से लोन हैं, जो आपके नाम चल रहे हैं.किसी भी व्यक्ति को लोन उसकी आय और उसके Cibil score के आधार पर दिया जाता है. अगर सिबिल स्कोर खराब होगा तो लोन नहीं मिलेगा.
फर्जी लोन का नुकसान भरेगा कौन
Loan Security: दरअसल, फ्रॉड व्यक्ति लोन लेकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में EMI बाउंस होनी शुरू हो जाती हैं. इससे सिबिल स्कोर डाउन होने लगता है. कई बार लोन देने वाली फर्म या बैंक EMI न आने पर उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश करती हैं. EMI वापस न आने पर वह उस व्यक्ति को डिफॉल्टर बना देती हैं.