Latest 5g mobile in low price in india: इन स्मार्टफोन का दाम आपको लुभाएगा जरूर! अगर चाहिए दमदार फीचर और साथ में पैसे की बचत तो जरूर देखे यह खबर !

Latest 5g mobile in low price in india: नया फोन खरीदते वक्त सबसे पहले सवाल यहां आता है कि आपका बजट कितना है। अच्छी बात यह है कि लगभग हर सेगमेंट में अब पावरफुल परफॉर्मेंस और कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं। अगर आप ₹15000 के अंदर नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। इस कीमत में आप सैमसंग (Samsung) से लेकर रियल मी (Real Me) और ओप्पो (Oppo) तक के धांसू फोन भी खरीद सकते हैं हम यहां कुछ ऐसे फोन में फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आपको लुभाने वाले हैं।
Oppo a38 price in india
Latest Smartphone: इस पावरफुल स्मार्टफोन को 12999₹ की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस फोन में 6. 56 इंच का 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. और मीडियाटेक हेलिओ जी85 प्रोसेसर मिलता है। यह 50 मेगापिक्सल कैमरा फोन के वर्ग में आता है।

मोटो जी 54 5G (Moto G 54 5G price in India)
Latest Smartphone: मोटरोला का या सिल्क और स्टाइलिश स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराता है या मूल रूप से 21999₹ का है लेकिन कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह 14999₹ में खरीदा जा सकता है।फोन में OIAS सपोर्ट वाला 50 एमपी कैमरा और 6000mah बैटरी मिलती है।

रियलमी 11 एक्स (Realme 11 X price in India)
Latest Smartphone: रियलमी की इस शानदार दिखती डिवाइस में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्पले पूरी तरह से एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ मिलता है। और 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के अलावा फोन में मीडिया टेक डायमंड सिटी 6100 + प्रोसेसर दिया गया है 64 एमपी कैमरा सेटअप वाले इस फोन की कीमत 13999 रुपए है।
- Smartphone Alert: स्मार्टफोन हो जाएंगे कबाड़, जल्दी देखें कहीं इस लिस्ट में आपका फोन तो नहीं
- Redmi Smart Fire TV 4K: Xiaomi के स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स देखें, जिसकी क्वालिटी शानदार होगी।
- New Mahindra Thar: इस जबरदस्त गाड़ी के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, करना पड़ेगा इसके लिए इतना इंतजार !
- iPhone Security System: Apple की Security System कैसे काम करती है? यह हैक होने से कैसे सुरक्षित है? यहां जानें सबकुछ

आईटेल एस 23+ ( Itel S 23 price in India)
Latest Smartphone: सबसे सस्ता 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन आईटेल एस 23+ स्टाइलिश डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स पेश करता है। बड़े एमोल्ड डिस्प्ले के अलावा इस फोन में 50 एमपी ड्यूल कैमरा मिलता है। और 32 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है 5000 mah बैट्री वाला या फोन 13999₹ का है।
