Jannat zubair Trolled 2023: हज से आने के बाद किया धार्मिक मान्यताओं को नजरंदाज ! फैंस का जमकर फूटा गुस्सा!
Jannat zubair Trolled, Jannat zubair Latest News, Jannat Jubair Controversy: टीवी जगत की जानी मानी अदाकारा, जन्नत जुबेर आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। इसका कारण उनका कोई नया शो या मूवी नही बल्कि उनके द्वारा किया गया धार्मिक मान्यताओं का उलंघन है।

- Urfi javed हुई हद से ज्यादा बोल्ड, बोल्डनेस की सारी हदे पार
- Urfi javed Hot Photos उर्फी देती हैं हॉटनेस में सभी एक्ट्रेस को मात
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जन्नत जुबेर हज यात्रा करके आई है। और उन्हें अपने भाई के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।। ऐसा कहा जा रहा है कि इस्लाम की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति हज यात्रा करके आता है उसका सर ढका हुआ होना चाहिए। मतलब इस हिसाब से उस व्यक्ति को हिज़ाब या नकाब पहनना चाहिए। और इसके ठीक विपरीत जन्नत जुबेर एयरपोर्ट पर प्याजी रंग की शॉर्ट मिडी में नजर आई। जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत नाराज़ है।
सोशल मीडिया पर हो रही हैं जमकर ट्रोल
Jannat zubair Social media trolling: उनके एयरपोर्ट का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने जमकर उन पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए। दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जैसे ही पोस्ट हुआ लोगों ने उन्हें इस्लाम धर्म की मान्यताओं का उलंघन करने का इल्ज़ाम लगाना शुरू कर दिया।
क्यों रहती है सुर्खियों में जन्नत जुबेर ?
हम आपको बता दे की जन्नत जुबेर, जो कि एक बाल कलाकार के रूप में अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली वो अदाकारा है, जो आज करोड़ो के दिलों पर राज करती है। टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत कम समय में अच्छा नाम कमाया है। Tv serials से आगे बढ़कर आज वो अपने फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल के वजह से सबके लिए चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन अब यही ड्रेसिंग स्टाइल उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया। जब वो ये भूल गई की हज से आने के बाद कौन से धार्मिक कानूनों का पालन करना चाहिए।
क्या बोल रहे है फैंस इस हरकत पर ?
हज से आने के बाद जब उन्हे एयरपोर्ट पर शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट किया गया तो, उनके मुस्लिम फैंस नाराज हो गए। किसी ने ये कॉमेंट किया की ” कुछ तो शर्म करो जन्नत, इस्लाम धर्म के कानून भूल गई क्या ? ” तो किसी ने लिखा की ” थोड़ा पर्दा करलो जन्नत इससे तुम्हारी इज्जत कम नही होगी। इस तरह के कई कड़वे कमेंट इस पोस्ट पर किए गए। हालंकि इस ट्रोलिंग पर जन्नत का अभी तक कोई जवाब नही आया है। देखना यह होगा कि धार्मिक मान्यताओं के उलंघन करने पर जन्नत को अपने फैंस की कितनी कड़वी बातें सुनने को मिलेंगी, इसके बाद कहीं jannat zubair के मुस्लिम फैंस में कमी ना हो जाए।