ITR Filing Latest Update: ITR फाइल भरने वालों के लिए बड़ी खबर, आईटीआर को इनवैलिड होने से बचाएं।
ITR Filing Latest Update: जैसा की हम सब जानते ही है कि नियमानुसार आप आईटीआर छह तरीकों से सत्यापित कर सकते हैं. ऑडिट करने की जरूरत नहीं होती है आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-4 को।
चार करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुए हैं फाइल
ITR Filing Latest Update: बता दे कि सरकार ने आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख को बढ़ाने के लिए साफ मना कर दिया है. क्या आपने अभी तक भी नहीं किया है आईटीआर फाइल तो किस की राह देख रहे हैं जल्दी से फाइल करें आईटीआर वरना बाद में बचतावा करना पड़ सकता है. और साथ ही आप आयकर रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका सत्यापन किया जाना बेहद जरूरी है. सत्यापन नहीं किया गया तो आपकी फाइलिंग मान्य नहीं होगी.

Read More
ITR Notice: भरते ही ITR अगर आ रहे हैं नोटिस तो जानिए क्या है इनकी वजह?
Income Tax Return: ITR से संबंधित जारी हुआ अपडेट, जानिए क्या है नया अपडेट?
छह तरीकों से कर सकते हैं सत्यापन
ITR Filing Latest Update: बता दे कि आयकर के नियमों के अंतगर्त अगर आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिन के अंदर सत्यापित नहीं किया जाता है तो इसे वैध नहीं माना जाएगा. नियमों के अनुसार आप इसे छह तरीकों से सत्यापित करा सकते हैं.
आईटीआर ई-वेरीफाई करने के तरीके
- आधार ओटीपी के जरिए
- ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करें नेट बैंकिंग के जरिए
- बैंक अकाउंट नंबर के जरिए ईवीसी
- डीमैट खाता संख्या के जरिए ईवीसी
- बैंक एटीएम के जरिए ईवीसी
- ITR-V की साइन कॉपी भेजे जा सकते हैं सीपीसी, बेंगलुरु को डाक के जरिए
ऐसे करें आईटीआर ई-वेरीफाई आधार के माध्यम से
ITR Filing Latest Update:
- अपने ई-फाइलिंग खाते के एक्सेस के लिए इसकी आधारिक वेबसाईट पर जाएं.
- स्क्विक लिंक के अंतगर्त दिए हुए ई-वेरिफाई रिटर्न ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी का उपयोग करके वेरिफाई का आप्शन सलेक्ट करें. फिर बाद में ई-वेरिफाई स्क्रीन पर क्लिक करें.
- आधार ओटीपी स्क्रीन पर दिए गए ‘आधार डिटेल को वेरिफाई करने के लिए सहमत हूं’ का आप्शन को सलेक्ट करें. उसके बाद आधार ओटीपी जेनरेट करने के आप्शन पर क्लिक करें.
- आपके मोबाइल नंबर पर आए गए 6 अंकों के ओटीपी को एंटर करने के बाद मान्य के आप्शन का चुनाव करें।
- स्क्रीन पर आपको एक ओटीपी एक्सपायरी काउंटडाउन टाइमर भी दिखेगा, जो ओटीपी के आने पर आपको सूचना देगा।
- सक्सेस मैसेज और ट्रांजेक्शन आईडी वाला पेज आएगा. जो ई-मेल पर फाइलिंग पोर्टल और मोबाइल नंबर दिया था उस पर कंफर्मेशन मैसेज भी भेजा जाता है।