ITR Due Date Extension: सरकार का लेटस्ट अपडेट, आईटीआर फाइल करने की तारीख को लेकर।
ITR Due Date Extension: आयकर विभाग के अनुसार आईटीआर फाइल किये जा चुके हैं चार करोड़ से ज्यादा का। वैसे कुछ टैक्सपेयर्स का ऐसा मानना है कि वित्त मंत्रालय की तरफ से आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाएगा। लेकिन अभी तक सरकार ने आईटीआर फाइल करने की तारीख में कोई वृद्धि नहीं की है, और सरकार ने ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया है इस विषय को लेकर।
नहीं किया जाना चाहिए बदलाव अंतिम तिथि में
ITR Due Date Extension: आईटीआर की तारीख बढ़ाने की अपील करते हुए कई यूजर्स सोशल मीडिया पर नज़र आ रहें हैं। लोगों की शिकायतें है कि रिटर्न दाखिल करने का प्रयास करते समय उन्हें ई-फाइलिंग वेबसाइट पर गलतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन इस विषय में आयकर विभाग का मानना है कि अंतिम तिथि में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाना चाहिए जब तक की कोई बड़ी समस्या न हो ई-फाइलिंग पोर्टल में।

Read More
ITR Notice: भरते ही ITR अगर आ रहे हैं नोटिस तो जानिए क्या है इनकी वजह?
Income Tax Return: ITR से संबंधित जारी हुआ अपडेट, जानिए क्या है नया अपडेट?
सामने आया नया अपडेट आईटीआर की अंतिम तिथि पर
ITR Due Date Extension: हर साल टैक्स पेयर्स की तरफ से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की याचिका भरी जाती है। तय तारीख को आगे बढ़ाने पर बड़ा अभियान चलाया गया था सोशल मीडिया पर असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए भी। टैक्स प्रोफेशनल्स का कहना है कि 31 जुलाई से स्थायी तौर पर 31 अगस्त कर देना चाहिए आईटीआर ड्यू डेट को ।
सरकार नहीं सोच रही है तारीख को आगे बढ़ाने के बारे में
ITR Due Date Extension: सूत्रों के अनुसार बाढ़ और मणिपुर कुछ हिस्सों में हिंसा के कारण लोगों को होने वाली समस्याओं के बावजूद भी, सरकार नियत तारीख को आगे बढ़ाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रही है. टैक्सपेयर्स को किसी भी ऐक्शन का इंतजार नहीं करना चाहिए यह 26 जुलाई तक दाखिल किए गए रिटर्न के आधार पर साफ होता है। जिन्होंने अभी तक भी रिटर्न फाइल नहीं किया है, उन सभी के लिए अपना रिटर्न जल्द से जल्द दाखिल करना अनिवार्य है।
नहीं किया है आईटीआर फाइल तो जल्दी करें
ITR Due Date Extension: बता दे कि आप सीधे किसी टैक्स-फाइलिंग वेबसाइट के जरिये दाखिल कर सकते हैं रिटर्न ई-फाइलिंग। सिर्फ मामूली शुल्क की पड़ती है जरुरत वेबसाइट रिटर्न दाखिल करने के लिए।