IBPS RRB Notification 2023 : बैंक PO और क्लर्क समेत इन पदों पर होने वाली है भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी !
IBPS RRB Notification : देश भर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (Clerk), अधिकारी स्केल- I / पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8600 वैकेंसी भरी जाएंगी।
IBPS RRB Notification: आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने नेट पंजीकरण प्रणाली शुरू कर दी है और आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा के लिए वर्ष 2023 सीआरपी आरआरबी-बारहवीं के लिए वित्तीय संस्थान की आधिकारिक इंटरनेट साइट (ibps.in) पर अधिसूचना जारी कर दी है। पात्र एवं इच्छुक आवेदक बैंक की वेबसाइट पर 01 जून से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Post Office Latest Recruitment: डाक विभाग में 10th पास के लिए निकली 98083 बम्पर भर्तियां ! जल्दी करे आवेदन
- Post office scheme: 100 रुपये लगाएं, कुछ साल में मिलेंगे पूरे 5 लाख, ऐसी स्कीम का फायदा, मिलेगा ना दोबारा !
बैंक PO और क्लर्क समेत इन पदों पर
IBPS RRB Notification: देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I/PO (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिस स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के पदों के लिए लगभग 8600 रिक्तियां भरी जा सकती हैं। परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया (आरआरबी-बारहवीं के लिए सीआरपी) के आधार पर आयोजित की जा सकती है।
कार्यालय सहायक (क्लर्क) पदों और अधिकारी स्केल 1 (पीओ) पदों के लिए परीक्षा चरणों में आयोजित की जा सकती है।हालांकि ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए अलग अलग परीक्षा हो सकती है। बैंक ने अपने परीक्षा कैलेंडर में 05, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा निर्धारित की है। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 परीक्षा 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
इसी पद्धति के तहत, समूह “ए” – अधिकारी (स्केल- I, II और III) की भर्ती के लिए साक्षात्कार नाबार्ड और आईबीपीएस की सहायता से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सहायता से उपयुक्त अधिकारियों के परामर्श से अस्थायी रूप से आयोजित किए जा सकते हैं।
- Post Office NSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम, मात्र 100 रुपये के निवेश से मिल रही 21 लाख की बंपर रकम, जानें कैसे
- Post office Latest Vacancy: नौकरी पाने का अच्छा मौका! पोस्ट ऑफिस के इतने हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी करें आवेदन !
आईबीपीएस आरआरबी 2023 अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन लिंक
IBPS RRB Notification: अधिसूचना बैंक की वेबसाइट पर जारी की गई है। एक बार निश्चित अधिसूचना जारी होने के बाद, आवेदक राज्यवार रिक्ति, पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों का परीक्षण करने की स्थिति में हो सकते हैं।साथ ही इसका लिंक यहां प्रस्तुत किया जा सकता है।
आईबीपीएस आरआरबी 2023 आवेदन शुल्क
फॉर्म शुल्क की बात करें तो उन पदों के लिए SC/ST/PWD/EXSM आवेदकों को 175 रुपये फॉर्म शुल्क के हिसाब से देना होगा।वहीं, अन्य कैटेगरी के आवेदकों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।