How To Clean Bathroom Tiles: अब से आप अच्छे से साफ कर पायेंगे अपनी बाथरूम टाइल्स को, जाने क्या है टाइल्स साफ करने के उपाय?
How To Clean Bathroom Tiles: जैसा की हम सब जानते ही है कि बाथरूम की टाइल्स को रेगुलर साफ ना किया जाए तो इन पर काई, गंदगी जम जाती है. इससे सफेद टाइल्स तो और भी गंदे दिखने लगते हैं. इसको कुछ लोग डिटर्जेंट पाउडर या साबुन से साफ करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिद्दी दाग फिर भी नहीं जाते हैं. आप आसानी से इस गंदगी और दाग-धब्बों को 3 साधारण चीजों से हटा सकते हैं.

आसानी से कर पायेंगे टाइल्स की सफाई
How To Clean Bathroom Tiles: सुबह बिस्तर के बाद सबसे पहले हम बाथरूम का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए घर की सफाई की तरह बाथरूम की सफाई भी बेहद जरूरी होती है. वैसे ज्यादातर लोग बाथरूम की सफाई तो करते हैं, लेकिन टाइल्स पर जमा गंदगी को हटाना भूल जाते हैं. धीरे-धीरे ये गंदगी टाइल्स की चमक खो देती है.
फिर लोग इसको डिटर्जेंट पाउडर या साबुन से साफ करते हैं, लेकिन टाइल्स के दाग़ आसानी से नहीं हठ पाते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि यह नुख्सा आपको थोड़ा अजीब लगे, पर जिद्दे दाग और गंदगी को दूर करने का ये तरीका बेहद असरदार हो सकता है. इन 3 चीजों से तैयार मिश्रण के इस्तेमाल से टाइल्स पहले की तरह चमकदार हो सकते हैं.
Read More
Financial Tips 2023 : जाने कैसे बडे़ लोग चुपके से करते हैं ये चीजे, तभी बन जाते हैं अमीर जाने कैसे
Investment Tips: पैसा डबल करने का बेहतरीन तरीका, यहां फंडिंग पर मिलता है डबल फायदा!
टाइल्स साफ करने के बहतरीन उपाय
How To Clean Bathroom Tiles: आप बाथरूम की टाइल्स पर जमा गंदगी को साफ करने के लिए फिकरमंद हैं. साथ ही आप कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करके परेशान हो गए हैं तो एक मिश्रण तैयार करेंगे. इस मिश्रण में आप सबसे पहले 2 चम्मच बेकिंग सोडा लेंगे. साथ में इसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर भी मिला लेंगे. इसके अलावा एक हार्पिक बाथरूम क्लीनर लेंगे, जिसका प्रयोग टाइल्स पर करेंगे. इसके ऊपर से बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर का मिश्रण रगड़ेंगे.
बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर
How To Clean Bathroom Tiles: बेकिंग सोडा कई तरह के जिद्दी दागों को साफ करने में कारगर होता है. इसलिए इससे तैयार मिश्रण टाइल्स को नए जैसा चमका सकते हैं. बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर के मिश्रण को एक बर्तन में अच्छी तरह से मिलाकर रख लें. अब एक हार्पिक बाथरूम क्लीनर को लेकर टाइल्स पर लगा लेंगे. इसके बाद बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर के मिश्रण को उस पर लगा देंगे. अब एक कपड़े धोने के ब्रश की मदद से उसपर कुछ समय तक रगड़ें. इसके बाद पानी से धो देंगे. ऐसा करने से आपके बाथरूम में लगी टाइल्स चमकदार हो जाएगा.
हार्पिक बाथरूम क्लीनर
How To Clean Bathroom Tiles: हार्पिक बाथरूम क्लीनर में एसिड मिला होता है, जो बेहतर सफाई के लिए कारगर होता है. इसके साथ ही बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर के मिलने से एसिड की क्षमता बढ़ जाती है. इसलिए जैसे ही टाइल्स पर इसको लगाते हैं वैसे ही इसपर लगी गंदगी फूलने लगती हैं. इसको ब्रश से रगड़ते ही टाइल्स की गंदगी एकदम साफ हो जाती है.
हाथों को कवर करना है जरूरी
How To Clean Bathroom Tiles: यदि आप इस मिश्रण से बाथरूम साफ करने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ सावधानियां जरूर रखें. बाथरूम के टाइल्स पर मिश्रण को लगाने से पहले हाथों को कवर करना जरूरी है. इसके लिए आप हैंड ग्लब्ज या फिर कोई पॉलीथिन पहन सकते हैं.