Honeycomb or wooden grass: क्या लगाया जाए कूलर में घास या Honeycomb पैड?
Honeycomb or wooden grass: आपको बता दे कि कूलर के लिए आजकल बाज़ार में हनीकॉम्ब नाम का कूलिंग पैड आ रहा है. ऐसे में बहुत लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि ज़्यादा ठंडक के लिए कौन सा कूलिंग पैड बेहतर होगा. आइए इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि कौन सा कूलिंग पैड करेगा बहतर काम।
वर्तमान समय में गर्मी इतनी बढ़ रही है कि बहुत बार कूलर भी ठंडा नही कर पाता है. कूलर की बात चल रही है तो इसमें लगे कूलिंग पैड के बारे में सभी को पता होगा कि बचपन से हमने देखा है कि कूलिंग पैड के तौर पर इसमें लकड़ी वाली घास लगती है, लेकिन कुछ समय से हनीकॉम्ब भी काफी चर्चा में आ गया है।

कूलिंग पैड का क्या काम है कूलर में
Honeycomb or wooden grass: जिस मटिरियल से ये कूलिंग पैड बनाए जाते हैं वह आपके कूलर में अहम भूमिका निभाता है. कूलिंग पैड हवा को ठंडा करने के लिए पानी को ठंडा करते हैं जो उनके ज़रिए गिरते हैं और यही ठंडी हवा आपके पूरे कमरे में फैलती है.
जब से बाज़ार में हनीकॉम्ब आया है, तब से लोगों को बहुत कंफ्यूजन है कि ठंडी हवा के लिए कौन सा कूलिंग पैड ज़्यादा बेहतर साबित होगा।
Free Scooty Yojana: सरकार बेटियों को देगी फ्री स्कूटी, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ, फटाफट ऐसे करें आवेदन !
Personal Loan Instant Online Apply : बस कुछ समय में लोन होगा पास
Online Check CIBIL Score : 700 से अधिक होगा तभी मिलेगा Loan, ऐसे करे चैक अपना CIBIL score
हनीकॉम्ब नाम का कूलिंग पैड
Honeycomb or wooden grass: जैसा कि नाम से ही मालूम हो रहा है हनीकॉम्ब देखने में मधुमक्खी के छत्ते जैसा लगता है. ये सेलूलोस मटीरियल का बना होता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें पानी लंबे समय तक सोखने की क्षमता है, और ये बाहर से आने वाली गर्म हवा को काफी जल्दी से ठंडा कर देता है.
लेकिन हमारा एक्सपीरिएंस कुछ और कहता है. दरअसल हनीकॉम्ब में बड़े छेद होने के कारण इसमें से गर्म हवा भी पास होकर कमरे में आती है, जिससे कि रूम उतना ठंडा नहीं हो पाता है जितना होना चाहिए।
लकड़ी वाला कूलिंग पैड
Honeycomb or wooden grass: वही दूसरी तरफ लकड़ी वाले कूलिंग पैंड की बात करें तो इसमें पानी का फ्लो ज़्यादा अच्छे से होता है, जिसकी वजह से कमरा जल्दी से ठंडा हो जाता है. इसकी कूलिंग भी कमरे में तेजी से फैलती है.
कौन सा कूलिंग पैड है बहतरीन?
Honeycomb or wooden grass:
- देखा जाए तो दोनों के अपने कुछ फायदे और नुकसान भी हैं. हनीकॉम्ब की बात करें तो ये लो मेंटेनेंस होते हैं, और इन्हें 2-3 साल तक आराम से चलाया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ लकड़ी के छिलके वाली घास की बात करें तो तो इसमें धूल जल्दी जम जाती है, और यही वजह है कि इसे हर सीजन बदलना ही पड़ता है.
- कीमत की बात करें तो दोनों के दाम मे जमीन आसमान का अंतर है. हनीकॉम्ब की कीमत 700 रुपये से 1400 रुपये के बीच होती है. वहीं लकड़ी वाली घास आपको सिर्फ 80-100 रुपये के बीच मिल जाएगी. इसका मतलब कि ठंडी हवा के लिए कम खर्च करने की ही ज़रूरत पड़ेगी.