High Sugar Symptoms: डायबिटीज का खतरा है बढ़ गया, जाने कौन से लक्षण हैं जिससे हो सकती है डायबिटीज की परेशानी?
High Sugar Symptoms: डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है जो भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में तेजी से फैल रही है। डायबिटीज की बीमारी आनुवांशिक भी है, अगर माता-पिता या उनकी पीढ़ियों में किसी को शुगर की बीमारी होगी तो आनुवांशिकता के कारण आने वाली पीढ़ियों में भी शुगर होने का खतरा बढ़ जाता है। इन सब के अलावा खराब लाइफस्टाइल, तनाव और खानपान में लापरवाही डायबिटीज होने के अहम कारण हैं।
डायबिटीज की बीमारी का इलाज नहीं है लेकिन अगर समय रहते इसका पता चल जाए तो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि कौन से लक्षण होते हैं डायबिटीज होने के, लक्षणों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

High Sugar Symptoms
बार बार प्यास लगना
High Sugar Symptoms: बार बार प्यास लगना डायबिटीज का कारण हो सकता है। डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा प्यास लगने लगती है। डायबिटीज में शरीर फ्लुइड्स को ठीक तरह से रेगुलेट नहीं कर पाता है, जिसके कारण ज्यादा प्यास लगती है।
Read More
EPFO High Pension Deadline: ईपीएफओ ने बढ़ाई कट ऑफ की डेट, इस तारीख तक मिल सकता है पेंशन स्कीम का लाभ
वजन का घटना
High Sugar Symptoms: डायबिटीज होने पर पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाता। इससे शरीर में प्रोटीन भी कम बनता है, जिसके कारण वजन घटने लगता है।
धुंधला दिखाई देना
High Sugar Symptoms: डायबिटीज का असर आंखों पर भी पड़ता है जिसके कारण आंखों की रोशनी से जुड़ी कई समस्याएं होने की संभावनाएं रहती हैं।
यूरिन का ज्यादा आना
High Sugar Symptoms: बार बार पेशाब का आना डायबिटीज का संकेत हो सकता है। अगर आप दिनभर में 7 से ज्यादा बार पेशाब करने जाते हैं तो यह टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।
सिरदर्द का होना
High Sugar Symptoms: डायबिटीज होने पर जब लो ब्लड शुगर लेवल होता है तो सिरदर्द की समस्या हो सकती है। ये दिक्कत सुबह के वक्त ज्यादा होती है।
घाव ना भर पाना
High Sugar Symptoms: डायबिटीज मरीजों की इम्युनिटी कमजोर होने लगती है जिसके कारण घाव नहीं भरते हैं, जिससे संक्रमण बढ़ता जाता है।
कमजोरी महसूस होना
High Sugar Symptoms: डायबिटीज के मरीजों को कमजोरी महसूस होने लगती है। ऑफिस हो या फिर घर वह हर जगह थका हुआ महसूस करते हैं। यदि आप में भी ये लक्षण दिखते हैं तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।