High Court Latest News: वकील अब नहीं पहन पाएंगे अपनी यूनिफॉर्म, हाई कोर्ट ने किया ऐलान जानिए क्या कहा गया आदेश में !

High Court Latest News: वकीलों द्वारा विवादित जमीनों के मामले में मौके पर यूनिफॉर्म में जाकर हस्तछेप करने और भू माफिया का सहयोग करने की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट की बेंच ने अप बर काउंसिल को आदेश दिया है कि वह इसका दिशा निर्देश जारी करेगी अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर यूनिफॉर्म ना पहने।
याचिका पर पारित किया गया मामला !
High Court Latest News: न्यायालय ने बार काउंसिल की अधिवक्ता को ऐसे मामलों की जानकारी काउंसिल को देने का भी दिशा निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति संगीता चंद्र और न्यायमूर्ति एनके जौहरी की खंड पीटने स्थानीय अधिवक्ता शुभांशु सिंह की याचिका पर पारित किया है याचिका का कहना है कि वह सिविल कोर्ट लखनऊ में प्रैक्टिस करता है 21 सितंबर 2023 को वहीं के कुछ अधिवक्ताओं ने उसे मारपीट और लूट की जिसकी उसने FIR भी दर्ज कराई।
- Google Pay Personal Loan: अब सिर्फ़ 10 मिनट में मिलेगा 1 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई
- EPFO Latest Update: पीएफ कर्मचारियों की इस दिवाली चमकी किस्मत! इस दिन अकाउंट में आएगा ब्याज का पैसा !
- Central Government Diwali Gift: दिवाली से पहले सरकार ने खोला अपना खजाना, किसानों समेत सभी लोगों को दिए ये 5 बड़े तोहफे !
- Scheme for Assam Youth: असम सरकार की तरफ से अब अब मिलेंगे बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना
सीबीआई करेगी जांच !
High Court Latest News: याचिका में मामले की विवेचना सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से करने की मांग की गई है याचिका का यह भी कहना है कि उसने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की प्रार्थना जनपद न्यायाधीश से भी की थी।कोर्ट नहीं आती कपास सुनवाई करते हुए संबंधित एडीसीपी से विवेचना की स्तिथि तलब की है। जनपद न्यायाधीश लखनऊ से भी पूछा है कि उन्होंने याची के अनुरोध पर क्या कदम उठाया है मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।