Health Insurance Latest News: मेडिकल इंश्योरेंस लेने वाले जान लें, इस तारीख से बदल जाएंगे नियम, लाभ लेने के लिए रहे तैयार !

Health Insurance Latest News: इस संबंध में सभी पॉलिसी कंपनियों को भेजे पत्र में बीमा नियामक ने कहा कि नया सीआईएस 1 जनवरी 2024 से लागू होगा.प्राधिकरण ने कहा कि पॉलिसीधारक के लिए खरीदी गई पॉलिसी के नियमों और शर्तों को जानना जरूरी है।
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी !
Health Insurance Latest News: अगर आपने किसी बिजनेस का मेडिकल बीमा कराया है तो यह खबर आपके लिए है।जी हां, ग्राहकों के ब्याज को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है।इस आदेश के तहत पॉलिसी कंपनी से ग्राहकों के लिए ग्राहक सूचना पत्र (CIS) को सरल बनाने का अनुरोध किया गया है।इसके तहत, कवरेज उद्यम को दावे के बारे में अतिरिक्त तथ्यों के साथ-साथ बीमा की राशि और कवरेज के भीतर संरक्षित शुल्क जैसे कवरेज के सरल तथ्य प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
- Banana Health Tips: भूलकर भी नहीं करना चाहिए केले का सेवन, नहीं तो जान को खतरा हो सकता है? जानिए क्यों ?
- Scheme for Assam Youth: असम सरकार की तरफ से अब अब मिलेंगे बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये, जानिए क्या है योजना
- Healthy Foods 2023: क्या आपके फ्रिज में रखा ब्राउन ब्रेड वाकई में होता है हेल्दी? क्या है इसके पीछे की असलियत?
- Jio Financial Services Share Price: jio का ये शेयर आज गिरा इतना नीचे, Jio में निवेश करने वाले हुए परेशान!
यह नियम 1 जनवरी 2024 से लागू होगा
Health Insurance Latest News: ग्राहकों को इस बारे में जानकारी 1 जनवरी से तय फार्मेट में मिलेगी. इरडा (IRDAI) की तरफ से ग्राहकों को सभी चीजें समझाने के लिए मौजूदा कस्टमर इंफारमेशन शीट (CIS) में बदलाव किया गया है. इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने इस बारे में सभी बीमा कंपनियों को भेजे लेटर में कहा कि नया सीआईएस (CIS) 1 जनवरी, 2024 से लागू हो जाएगा. अथॉरिटी ने कहा कि पॉलिसीहोल्डर के लिए खरीदी गई पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझना जरूरी है