Google Pay Loan: Google Pay में पैसे खत्म होने पर अब खुद App देगी आपको पैसा, जाने कैसे करे इसके लिए आवेदन!

Google Pay Loan: आज हमारे देश में ज्यादातर चीजें डिजिटल होने लगी हैं, बैंकिंग से लेकर घर पर खाना ऑर्डर करने तक का काम अब इंटरनेट के जरिए किया जा सकता है।नेट बैंकिंग में, पेटीएम और गूगल पे जैसी एजेंसियों ने लोगों के लिए यूपीआई तकनीक की मदद से एक-दूसरे से भुगतान करना बहुत आसान बना दिया है।भारत में ज्यादातर लोग UPI के जरिए बिल भरने के लिए Google Pay और Phone Pay जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अब Google Pay की तरफ से एक ऐसा अपडेट आया है जिससे आप खुशी से उछल पड़ेंगे क्योंकि अब अगर आपके पास Google Pay से पैसे खत्म हो जाएंगे तो यह एप्लीकेशन खुद आपको पैसे देगी।
दरअसल, अब Google India ने भारत के सभी छोटे निवेशकों की मदद के लिए अपने एप्लिकेशन में Google Pay Loan की सुविधा शुरू कर दी है, जिसके तहत अगर आपके पास Google Pay के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप Google Pay Loan से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।नए लेख में आप इस नए Google Pay Loan के बारे में पूरी जानकारी देखेंगे।
- PhonePe App Personal Loan: घर बैठे अप्लाई करें 50000 ₹ तक के लोन के लिए 5 मिनट में वो भी आसानी से।
- Google Pay Loan: GPay से ₹10,0000 का personal loan सिर्फ 2 मिनट में, जानें पूरी प्रक्रिया
सिर्फ 111 रुपए की किश्त पर मिल सकेगा लोन
Google Pay Loan: गूगल इंडिया ने ट्विटर (X) प्लेटफार्म पर भारत में काम कर रहे छोटे व्यापारियों के लिए Sachet लोन की सुविधा को शुरू किया हैं, ताकि छोटे व्यापारी भी अपने बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा सके। गूगल के मुताबिक इस लोन सुविधा कि मदद से भारत के व्यापारी कम से कम 15,000 रुपए तक का भी लोन ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें हर महीने सिर्फ 111 रुपए की किश्त का भुगतान करना पड़ेगा।
- BharatPe Loan App : भारत-पे ऐप से आसानी से घर बैठे मात्र 5 मिनट में 7 लाख तक का ऋण प्राप्त करें
- Paytm Loan Online Apply: लोन लेना हुआ आसान, कैसे अप्लाई करें बिना किसी डॉक्यूमेंट के ऑनलाइन इंस्टेंट लोन के लिए?
इस तरह करे Google Pay Loan के लिए आवेदन
अगर आप एक भारतीय व्यापारी हैं, और आप Google Pay Business एप्लीकेशन का इस्तमाल करते हैं तो आप गूगल पे के इस नई सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं। Google Pay Loan के लिए आप किस प्रकार आवेदन दे सकते हैं इसके बारे में हमने नीचे लिखा हुआ हैं।
- सबसे पहले आपको अपना Google Pay Business एप्लीकेशन खोलना पड़ेगा।
- फिर आपको Loan वाले टैब पर क्लिक करना होगा, Loans वाले टैब में आपको Offers का ऑप्शन मिलेगा।
- Offers ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको जितना Loan चाहिए उसे क्लिक कर लीजिए, फिर आप Loan Lending वेबसाइट के ऊपर Redirect हो जाएंगे।
- लोन लैंडिंग वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी सभी Personal Details और आपको कितना लोन चाहिए इन सब की डिटेल्स सही सही भरनी होगी।
- सभी Details सही सही भरने के बाद आपको E-Sign करना होगा और अपनी KYC पूरी करनी होगी ताकि आपका Loan Application आगे वेरिफिकेशन के लिए जा सके। KYC करने के बाद आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए आगे चले जाएगा।
- फिर जैसे ही आपके सभी डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई हो जाते हैं तो आपके बैंक खाता में Google Pay की तरफ से लोन राशि जमा कर दी जाएगी। तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से Google Pay Loan के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।