EPFO Latest Update: EPFO में 8.15% से कितना बनेगा आपका पैसा, जानिए अपने फायदे की जानकारी !
EPFO Latest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अंतिम वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर को 0.05% से बढ़ाकर 8.15% कर दिया था। इसे जुलाई में वित्त मंत्रालय से मंजूरी भी मिल चुकी है।EPF के मुताबिक, अगस्त के अंत तक प्रोविडेंट फंड बिलों में ब्याज क्रेडिट मिलना शुरू हो जाएगा. यह पैसा देश के 6.5 करोड़ EPF सब्सक्राइबर्स के बिल तक पहुंचना शुरू हो जाएगा!लेकिन, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई बड़ी रकम आपके खाते में कैसे आएगी, तो इसका तरीका बहुत आसान है।एक छोटे से फॉर्मूले से आप पहचान सकते हैं!
EPFO में 8.15% से कितना पैसा आएगा?
EPFO Latest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization ) के बोर्ड CBT ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च 2023 में EPF Account पर 8.15% ब्याज तय किया था ! इसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय से इसे मंजूरी दी गई ! प्रोविडेंट फंड (EPFO Provident fund ) पर पहले के मुकाबले ब्याज को बढ़ाया गया ! वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF Account पर 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा था !
- PM Mudra Loan Yojana: अब बिज़नेस करने वालों को सरकार से मिलेगी 10 लाख की मदद, तुरंत जानें पूरी प्रक्रिया
- Bank Of India FD Scheme: Bank Of India ने लोगों को दिया बड़ा तोहफा, जानकर आप भी झूम उठेंगे !
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में आपकी आय से ईपीएफ कैसे काटा जाता है
EPFO Latest Update: ईपीएफओ एक्ट को देखें तो किसी भी कर्मचारी के मूल वेतन और डीए का 12 फीसदी पीएफ खाते में जमा होता है। कंपनी की तरफ से कर्मचारी के पीएफ खाते में 12 फीसदी अंशदान भी जमा किया जाता है. कंपनी के योगदान का 3.67% ईपीएफ खाते में जमा किया जाता है। वहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत पेंशन योजना के अंतर्गत 8.33 प्रतिशत पैसा जमा किया जाता है!

- EPFO Latest Update: लो भईया पीएफ कर्मचारियों की लग गई लॉटरी! अकाउंट में जल्द आएंगे अब इतने हजार रुपये, जानें पूरी जानकारी यहां!
- PF Balance 2023: आखिर कब तक आ जाएगा आपके PF अकाउंट में ब्याज का पैसा? EPFO ने क्या कहा इस बारे में.?
Employees’ Provident Fund Organization में कैसे चेक करें ?
- EPF बैलेंस को घर बैठे चेक किया जा सकता है ! इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं ! Umang App, EPFO पोर्टल या मोबाइल फोन से SMS से पता लगा सकते हैं.
- EPFO पोर्टल ( www. epfindia .gov.in ) पर जाएं !
- E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें !
- नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें !
- लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें !
- PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं !
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) में passbook .epfindia. gov.in पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं !