Employees Salary Hike: कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, कितने का भुगतान करेगी सरकार?
Employees Salary Hike: सभी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। सरकार जल्द ही करेगी जून के महीने का भुगतान कर्मचारियों को। और साथ ही 23 महीने के एरियर के लिए कर्मचारियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आपको बता दे कि 36000 से अधिक कर्मचारियों को वेतन के भुगतान का लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को 52 से 71 हजार रुपए तक का भुगतान करेगी सरकार।

वेतन का भुगतान करेगी सरकार
Employees Salary Hike: कर्मचारियों के नए वेतनमान के अंतगर्त वेतन का भुगतान करेगी सरकार। सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है मंगलवार को वित्त विभाग द्वारा। 36000 से अधिक कर्मचारियों को आज शाम तक राशि भेज दी जाएगी। और साथ ही कर्मचारियों के खाते में 50 से 52 हजार रुपए तक देखने को मिल सकते हैं।
Read More
Salary Hike Update: वेतन में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा, आदेश 1 अप्रैल से लागू
क्रेडिट होंगे वेतन बुधवार को
Employees Salary Hike: केंद्रीय कर्मचारियों नए वेतनमान का भुगतान किया जाएगा जून के महीने में। बीसीसीएल के 36000 कर्मचारियों के बैंक खाते में बुधवार को वेतन क्रेडिट किए जाएंगे। मंगलवार को पूरी तैयारी कर ली है वित्त विभाग की ओर से।
एरियर का भुगतान किया जाएगा किस्तों में
Employees Salary Hike: आपको बता दे कि कर्मचारियों को जून 2023 तक के वेतन का भुगतान किया जा रहा है वेतन समझौता 11 के अंतगर्त। जिस वजह से कर्मचारियों के खाते में इस महीने की राशि बढ़कर आएगी। कर्मचारियों के वेतन में ₹52000 तक की बढ़ोत्तरी हो सकती हैं। वैसे कर्मचारियों को अभी एरियर के लिए अभी इंतजार करना होगा। आपको बता दे कि 2.35 लाख कुल कर्मचारियों को नए वेतनमान के अंतगर्त 23 महीने के एरियर का भुगतान किया जाएगा। जुलाई 2021 से मई 2023 तक के लिए कर्मचारियों के एरियर का भुगतान किस्तों में किया जाएगा।
350 करोड़ रुपए तक का भुगतान होगा
Employees Salary Hike: डीएफ राकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि कर्मचारियों को कम से कम 47000 से 71000 उपलब्ध कराए जाएंगे नए वेतनमान के अंतगर्त। 11वे वेतनमान के अंतगर्त बीसीसीएल को कर्मचारियों के भुगतान के लिए प्रतिमाह 240 से 250 करोड प्रति महीने का भुगतान किया जाता था। 11वे वेतनमान के लागू होने के साथ ही अब कंपनी को प्रति महीने वेतन मद के लिए 350 करोड़ रुपए तक का भुगतान करना होगा। और साथ ही कर्मचारियों के खाते में 71000 रुपए तक देखने को मिलेंगे।