Education: टीचर बनने की है इच्छा तो करना पड़ेगा  B.Ed की परीक्षा को पास, जाने क्या तय किया है टीचर बनने के लिए?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Education : भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और कुछ ऐसे हैं जिन्हें पढ़ाई में अधिक रूचि होती है जो आगे चलकर टीचर बनना चाहते है। अध्यापक बनने के लिए लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और एक विषय में उन्हें डिग्री प्राप्त करनी होती है जिससे वह उस विषय से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकें।

टीचर बनने के लिए अभी तक B.Ed की परीक्षा देनी होती थी लेकिन अब सरकार कुछ नया नियम लागू करने जा रहे हैं जिसके बाद 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले टीचर्स को 4 साल की डिग्री लेना आवश्यक होगा। आप सबकी जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं कक्षा के अध्यापकों के लिए सरकार ने कुछ योग्यताएं तय कर दी है।

अब साल 2030 से 4 साल तक B.Ed या फिर 4 साल तक ITEP की डिग्री ले चुके अध्यापक ही 12वीं कक्षा को पढ़ा पाएंगे। आप सभी को बता दें कि नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अंतगर्त अब नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के टीचर्स के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित कर दी गई हैं, जिन्हें पूरा करना आवश्यक हो गया।

Education

B.Ed प्रोग्राम हो गया है 4 साल का

Education: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार अब 4 वर्षीय B.Ed प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसके बाद साल 2030 से स्कूलों में टीचर बनने की कुछ योग्यताएं निर्धारित कर दी गई हैं। इस लिस्ट में 4 साल की B.Ed की डिग्री ले चुके अध्यापक या 4 साल तक ITEP की डिग्री ले चुके अध्यापक ही 12वीं कक्षा को पढ़ा पाएंगे। 41 विश्वविद्यालयों ने इसके लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू कर दिया है।

इस सिलेबस में न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार 4 चरणों में फाउंडेशन, प्रीपप्रेटरी, मिडिल और सेकंडरी (5+3+3+4) के लिए टीचर्स की योग्यता और नियुक्ति तय करेगा। ITEP द्वारा केवल आधुनिक शिक्षा ही नहीं दी जाएगी बल्कि बचपन से ही देखभाल और एजुकेशन, फाउंडेशन और लिटरेसी फंडिंग, समावेशी शिक्षा और भारत व इसके मूल्यों, आचारों, कला, परंपराओं की समझ व अन्य विषयों का आधार भी बनाएगा।

NCERT Books Row

DA Arrear Payment Date Announced: सरकार किस दिन देगी केंद्रीय कर्मचारियों को ₹215900 ?

SBI Educational Loan 2023: अब देगा SBI पांच मिनट में 50 लाख़ तक का लोन, जाने कैसे

NCERT Books Row: शिक्षा विभाग ने किये एनसीईआरटी में बदलाव, जाने क्या होंगे बदलाव?

उददेश्य स्कूल शिक्षा में सुधार करना है

Education: स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए ITEP से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड का सिलेबस शुरू किया जा चुका है। अगर 12वीं कक्षा के बाद कोई टीचर बनना चाहता है तो वह इन कोर्स में से एक ले सकता है। लेकिन इसके लागू होने तक 2 साल का बीएड प्रोग्राम ही चालू रहेगा।

शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Education: ITEP द्वारा अगले साल 2023-24 में पहले पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार मान्यता प्राप्त 41 यूनिवर्सिटीज में 4 साल का बीएड या 4 साल का ITEP कोर्स शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए एडमिशन लेने हेतु NTA द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जायेगा। इसलिए लिए अगले सप्ताह से NTA द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसके हर बैच में 50 स्टूडेंट होंगे जबकि कुछ यूनिवर्सिटीज में 2-2 बैच भी चलाये जायेंगे।

Masaledarnews.com Homepage

Leave a Comment