Diwali Latest News: World Record बनेगा इस बार, 24 लाख दिए से मनाई जाएगी इस बार की दिवाली, जानिए पूरी खबर यहां !

Diwali Latest News: दीपोत्सव 2023 के सातवें संस्करण का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राम की पौड़ी के 51 घाट पर 24 लाख से अधिक दिए सजाए जा चुके हैं शनिवार को 21 लाख से अधिक देव को एक साथ जलाने का विश्व कीर्तिमान भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।
25000 से ज्यादा स्वयंसेवक जुट गए हैं काम में !
Diwali Latest News: दीपोत्सव को लेकर अवध विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से करीब 25000 स्वयंसेवक जुट गए हैं शनिवार के शाम से स्वयंसेवक एक साथ सभी दिए प्रदीप करेंगे और इसके साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ड्रोन कैमरा से इसकी गिनती की घोषणा करेगी।
- Happy Choti Diwali Wishes 2023: छोटी दिवाली के अवसर पर शेयर करें परिवारजनों और दोस्तों को ये मैसेज और स्टेटस
- Happy Diwali 2023 Wishes in Hindi: Diwali Quotes In Hindi, अपने प्रिय जनों और दोस्तों को प्यार से भेजिए दिवाली मुबारक, की ये शुभकामनाएं संदेश
- Easy Rangoli Designs for Diwali 2023 Top 10 beautiful rangoli designs, unique rangoli designs, बेस्ट रंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल रंगोली डिजाइन
- Honda SP 125 Diwali Offer 2023: इस धनतेरस के उपलक्ष्य पर कैशबैक डिस्काउंट और Low इंटरेस्ट रेट पर ऑफर सीमित समय के लिए, जल्दी करे!
श्री राम के लौटने की खुशी दिखी अयोध्या में !
Diwali Latest News: 14 वर्ष बाद वनवास से श्रीराम लौटने पर त्रेता युग की खुशी का दृश्यंकन अयोध्या में हो रहे सातवें दीपोत्सव में दिख रहा है। पूरी अवधपूरी को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया और सावरा गया है। सरयू तट से लेकर राम की पौड़ी रामकथा पार्क सहित कई मार्गों पर सतरंगी रोशनी सबको आकर्षित कर रही है। दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं इस बार राम की पौड़ी पर 24 लाख दीपक जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण इस बार राम जन्म भूमि पर परिसर में दीप उत्सव खास है। निर्माण के समय गर्भ ग्रह को फूलों और रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है।
खूब वायरल हो रहा है दीपोत्सव का वीडियो !
Diwali Latest News: राम की पौड़ी पर दिए बिछते ही युटयुबर्स ने वीडियो बनाकर वायरल करना शुरू कर दिया है। इन वीडियो को देखने वालों की संख्या भी काफी है। रात के लेजर शो की टेस्टिंग के दौरान भी कई वीडियो बनाए गए हैं। जो काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। अयोध्या से बाहर रहने वाले इन वीडियो को देखने के बाद नजदीक से देखने को लालायित हैं। काफी लोगों ने दीपावली खत्म होने के बाद अयोध्या आने का प्लान भी बना लिया है।