DA Hike Latest News: DA की खबर सुनकर कर्मचारी बोले हल्ला बोल ! वित्त मंत्री ने अब सुना दी नई घोषणा !
DA Hike Latest News: केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारी जो पांचवें वेतन आयोग के अनुसार अपना वेतन प्राप्त कर रहे हैं!ऐसे कर्मियों के महंगाई भत्ते में 16 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी की गई है.ऐसे कर्मियों का डीए दर अब मूल वेतन का 396% हो गया।बदलाव के बाद अब महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़कर मूल वेतन का 412 फीसदी हो गया है.
DA का सुन कर्मचारी बोले हल्ला बोल
DA Hike Latest News: वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग की ओर से रिकॉर्ड देते हुए यह सलाह दी गई है कि केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को मौजूदा 396% से बढ़ाकर 412% कर दिया जाए। पांचवीं केंद्रीय नीति के अनुरूप। इससे पहले अप्रैल 2023 में छठे वेतन आयोग के तहत महत्वपूर्ण और आत्मनिर्भर शरीर के कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) 212% से बढ़ाकर 221% कर दिया गया था.
42 % के मूल्य पर महंगाई भत्ता दिया जा रहा है !
DA Hike Latest News: आपको बता दें कि फिलहाल सातवें वेतन आयोग के तहत लाभ पाने वाले कर्मियों को केंद्र सरकार की ओर से साधारण लाभ का 42 फीसदी हिस्सा महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.इससे पहले सातवें वेतन आयोग के तहत चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जो बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई। यह बूम 1 जनवरी 2023 से लागू हो गया है.अब अगला महंगाई भत्ता (DA Hike) केंद्र सरकार सितंबर में पेश करेगी
- DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल गई तगड़ी गुड न्यूज़! महंगाई भत्ते में आया ज़ोरदार उछाल, 47% से ऊपर पहुँच गया
- 7TH PAY COMMISSION 2023: केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा! महंगाई भत्ते पर आई अच्छी खबर
कमाई में हो सकती है भारी बढ़ोतरी !
DA Hike Latest News: मोदी सरकार के फैसले के मुताबिक दिवाली से ठीक पहले कर्मियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ते का तोहफा मिल सकता है.ऐसे में अगर कर्मियों की प्राथमिक कमाई 18000 रुपये है और उन्हें 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिल रहा है.फिर इसी के आधार पर एक के बाद एक 7560 रुपये बनते जाते हैं.
यदि यह महंगाई भत्ता (DA Hike) 45 प्रतिशत तक बढ़ा दिया जाता है!तो यह राशि बढ़कर 8100 रुपये हो जाएगी, यानी कर्मियों की आय में तुरंत 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी.हालांकि, कर्मियों के अधिकतम वेतन की गणना 56900 रुपये के आधार पर की जाएगी.अत: महंगाई भत्ते के शिखर पर एक-एक करके 23898 रुपये जमा किये जा सकेंगे.

- SBI Mudra Loan Apply: 50,000 रुपये का सिर्फ 5 मिनट में SBI से लोन प्राप्त करने का जल्दी और आसान तरीका
- 7th Pay Commission: गुड न्यूज़! केंद्रीय कर्मचारियों की लगी बंपर लॉटरी! 1 लाख 20 हज़ार रुपए बढ़ेगी सैलरी, जानें पूरी ख़बर
डीए बढ़ोतरी
DA Hike Latest News: सातवें वेतन आयोग के तहत लाभ ले रही है हरियाणा सरकार!देश के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की गई है।इस संबंध में हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.विभाग के माध्यम से जारी आदेश का!
इसके मुताबिक नंबर वन इनकम पर महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी को मौजूदा 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है.यह भी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो सकता है!
18 महीने के डीए बढ़ोतरी बकाया पर बड़ा अपडेट
DA Hike Latest News: मोदी सरकार के जरिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही पहली दर का डीए (DA Hike) वेतन मिल सकता है.अगर ऐसा होता है तो कर्मियों को 2 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता है.दरअसल, कोरोना काल में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक का बकाया DA (महंगाई भत्ता) नहीं भेजा!इसके बाद से कर्मी व व्यवसायी लगातार मांग कर रहे थे.