DA Arrear Payment Date Announced: सरकार किस दिन देगी केंद्रीय कर्मचारियों को ₹215900 ?
DA Arrear Payment Date Announced: केंद्रीय कर्मचारियों को साल 2023 के शुरुआत से ही ढेर सारी खुशख़बरियाँ मिल रही हैं। इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लगातार बढ़ाया भी जा चुका है जिससे अब उनका महंगाई भत्ता 42% हो गया है।
बढ़ते बड़े हुए महंगाई भत्ते से केंद्रीय कर्मचारी अब काफी खुश हैं परंतु अब भी केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का महंगाई भत्ते का बकाया अब तक उनके अकाउंट में नहीं पहुंचा हैं.

डीए एरियर का पैसा मिलेगा इस दिन
DA Arrear Payment Date Announced: कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को दिए जाने वाले सारे भत्तों पर रोक लगा दी थी। ऐसे में केंद्र कर्मचारियों को केवल उनकी बेसिक सैलरी ही मिल रही थी तथा सरकार द्वारा उनके सारे महंगाई भत्ते रोक दिए गए थे।
अर्थव्यवस्था के पटरी पर आते ही सभी कर्मचारियों के भत्तों को वापस से शुरू कर दिया गया परंतु अब तक 18 महीनों का महंगाई भत्ता उन्हें चुकाया नहीं गया है इसीलिए केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं कि उनके महंगाई भत्ते का भुगतान जल्द ही कर दिया जाए।
महंगाई भत्ता कर्मचारियों की कॉस्ट ऑफ लिविंग को दिखाता है यह कर्मचारियों को देश में बढ़ती हुई महंगाई के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है । यह महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है। महंगाई भत्ते में इजाफा ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडेक्स को देखने के बाद किया जाता है।
साल 2023 में महंगाई भत्ते में लगातार इजाफा हो गया है और अब महंगाई भत्ता 42% तक पहुंच गया है। महंगाई भत्ते में इजाफे को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारी काफी संतुष्ट है परंतु अब भी 18 महीने के बकाए का भुगतान न मिलने से केंद्रीय कर्मचारियों में काफी रोष है।
अगर भुगतान की घोषणा होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों के अकाउंट में 18 महीने का बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा यह भुगतान कम से कम ₹200000 तक हो सकता है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के इस बकाए का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं?
DA Arrear Payment Date Announced: केंद्रीय कर्मचारियों को उस दौरान केवल उनकी बेसिक सैलरी दी जा रही थी परंतु अब जब वापस सब कुछ बहाल कर दिया गया है और साथ ही साथ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी भी कर दी गई है तो अब केंद्रीय कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके 18 महीने के बकाए को चुका दिया जाए।
ऐसे में सरकार के पास यह मामला काफी समय से पेंडिंग चल रहा है यदि सरकार इस बात पर कोई घोषणा कर देती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को लाखों रुपए का बकाया मिल जाएगा यह बकाया ₹200000 से ज्यादा का हो सकता है।
आपको बता दे कि हाल ही में कर्मचारी संगठन सचिव ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर बताया और बात करने के लिए समय भी मांगा था और कैबिनेट सचिव द्वारा समय उपलब्ध भी करा दिया गया था परंतु अब तक यह इस बात पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि सरकार कब तक कर्मचारियों के 18 महीने के महंगाई भत्ते को चुकायेगी।
उम्मीद तो यही की जा रही है कि इस पर जल्द से जल्द फैसला सुना दिया जाएगा और जल्द ही कर्मचारियों को उनके 18 महीने के महंगाई भत्ते का बकाया चुका दिया जाएगा।
जैसा कि हम जानते हैं 2024 के लोकसभा बस आने ही वाले हैं और इलेक्शन से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को नाराज नहीं करेगी। सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की इस मांग को भी जल्द से जल्द पूरा कर देगी। कुल मिलाकर इस पूरे मुद्दे में सूत्र यही इशारा कर रहे हैं कि केंद्रीय सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाए को बकाए का भुगतान करने के लिए जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेने वाली है।