DA Arrear of 18 Months:18 महीने डीए एरियर के 4320+3240+4320 रुपए मिलेंगे, जाने कब मिलेंगे सरकार द्वारा यह पैसे?
DA Arrear of 18 Months Credit: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़ा दिया गया है। 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी हो जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 18 माह का बकाया महंगाई भत्ता भी मिल सकता है। वर्ष 2020 में डीए का बकाया बंद किए जाने पर सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं आया है।
कर्मचारी संघ व जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद का कहना है कि उनकी मांग पूरी की जाए। नही बढ़ने के सम्ब्न्ध में, राज्य कर्मचारियों की यूनियनों और पेंशनरों ने भी आंदोलन की धमकी दी है । पर अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला दिया है कि कर्मचारियों की ड्यूटी के पैसे नहीं रोके जा सकते हैं।

मार्च की बैठक में निकलेगा डीए का समाधान
DA Arrear of 18 Months: जनवरी 2020 से जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बंद कर दिया गया। वैसे जुलाई 2021 से इसे साथ-साथ बढ़ाया गया। लेकिन, रुकी हुई अवधि का पैसा उन्हें नहीं मिला। अब कर्मचारी लंबे समय से इन 18 माह के डीए एरियर की मांग कर रहे हैं। डीए की घोषणा के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनिय नें लगातार बकाया की मांग कर रही हैं।
Read More
EPFO Latest Update: हायर पेंशन के लिए आवेदन करने की तारीख आई नजदीक, ऐसे भरे अपना फॉर्म !
अपडेट सामने आया है 18 महीने डीए पर
DA Arrear of 18 Months: डेढ़ साल के महंगाई भत्ता के 18 महीने डीए एरियर को लेकर सरकार से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं। जेसीएम सचिव ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार चाहे तो बातचीत से समाधान कर सकती है। इसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सचिव के साथ बैठक हो सकती है। वैसे इसकी पुष्टि अभी सरकार की तरफ से नहीं हुई है।
इतने पैसे मिल सकते हैं कर्मचारियों को
DA Arrear of 18 Months: केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का डीए का बकाया मिल जाए तो बड़ा फायदा होगा। जेसीएम की राष्ट्रीय परिषद (स्टाफ पक्ष) के शिव गोपाल मिश्रा के हिसाब से लेवल-1 के कर्मचारियों का बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. वहीं दूसरी तरफ लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाए तो महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) एरियर 1,000 रुपये होगा।
डीए बकाया 4320+3240+4320 रुपए होगा
DA Arrear of 18 Months: यदि केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है। उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे. इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपए + जून 2020 के 3240 रुपए + जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे। महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की गुड न्यूज़ मिलने वाली है।