Bank of Baroda News: बैंक ऑफ बडौदा के ग्राहकों को मिला तगड़ा शोक, जाने क्या है पूरी खबर?
Bank of Baroda News: जैसा कि हम सब जानते हैं की भारत में ज्यादा तरलोग पैसा जोड़ने की स्कीम में विश्वास रखते हैं और इसी वजह से ज्यादातर लोग ब्याज दरों के हिसाब से अपना पैसा बैंक में डिपॉजिट करते हैं, जिससे आगे चलकर लोगों को उस डिपॉजिट से ब्याज मिले। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा जो पूरे देशभर का सबसे प्रसिद्ध और एक जाना माना बैंक माना जाता है उसने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
Bank of Baroda News: बैंक की वेबसाइट से अनुसार बैंक ने ओवर नाइट एमएसएलआर रेट 7.95 फीसदी तक तय की है और साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक महीने की ब्याज दरें 8.20 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.30 फीसदी, और छह महीने के लिए 8.40 फीसदी और एक साल के लिए 8.65 फीसदी ब्याज रेट तय कर दिया है और अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए वरदान साबित होगा अधिक जानकारी के लिये इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Bank of Baroda Loan 2023: अब मिलेगा 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन वो भी BOB से करे अभी अप्लाई
Mobikwik Loan Apply 2023: अब पाए Mobikwik Instant लोन ₹60,000 apply 0% interest
बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने का किया ऐलान
Bank of Baroda News: पूरे भारत देश के बड़े सरकारी बैंक Bank of Baroda ने ग्राहकों को झटका देते हुए ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया हैं. बैंक ने 1 साल के लेडिंग रेट में 0.05% तक बढ़ोतरी कर दी है।
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवरनाइट एमएसएलआर रेट 7.95 फीसदी हो गए है।
बैंक ऑफ बडौदा ने एक महीने के 8.20 फीसदी, तीन महीने के लिए 8.30 फीसदी, छह महीने के लिए 8.40 फीसदी और एक साल के लिए 8.65 फीसदी दरें तय की है.
आपको बता दें कि जून 2010 के बाद से लिए गए सभी लोन बेस रेट से लिंक्ड हैं. वैसे तो इस मामले में बैंक के पास ये अधिकार है कि वे कॉस्ट ऑफ फंड्स की कैलकुलेशन औसत फंड कॉस्ट के हिसाब से करें या MCLR की गणना के हिसाब से करें। यह सब बैंक की मर्जी के हिसाब से कैलकुलेट किए जाते हैं।