Bank FD : बैंक में FD पर आपको मिलेगा अब काफ़ी सारे पैसों का बेनिफिट, जाने कैसे
Bank FD अगर आपका भी बैंक में एफडी कराने का प्लान है तो यह आपके लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अब एफडी की रफ्तार बढ़ा दी है। यहां से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा। बैंक की अथॉरिटी साइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है।
BOB ने दी जानकारी
बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बदलाव के बाद बैंक के सामान्य ग्राहकों को फुल टर्म स्टोर्स पर सात दिन से लेकर 10 साल तक तीन से सात फीसदी प्रीमियम मिलेगा. साथ ही बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर रेजिडेंट क्लाइंट्स को 7.50 फीसदी प्रीमियम और एक्सेप्शनल सीनियर रेजिडेंट्स (80 साल से ज्यादा) को 7.65 फीसदी प्रीमियम का फायदा दे रहा है।

- New FD Rates Latest Update: 7.75% तक का मिलेगा रिटर्न,यहां देखें सभी बैंकों की नई ब्याज दरें!
- Investment Tips: पैसा डबल करने का बेहतरीन तरीका, यहां फंडिंग पर मिलता है डबल फायदा!
- PNB FD latest scheme : अब 600 दिनों की FD पर एक दम बढ़िया Fund return, PNB ने लॉन्च करी ये स्कीम
- BOB FD Rate Hike: BOB ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक ने FD ब्याज दर में किया बंपर इजाफा, अब होगा सबको तगड़ा लाभ !
जाने कितना मिलेगा इंट्रेस्ट रेट का बेनिफिट (BOI FD rates)
- 7 से 14 दिन – 3 फीसदी
- 15 से 30 दिन – 3%
- 31 से 45 दिन – 3 फीसदी
- 46 से 90 दिन- 4.50 फीसदी
- 91 से 179 दिन- 4.50 फीसदी
- 180 से 269 दिन – 5%
- 270 से 1 साल से कम- 5.50 फीसदी
- 1 साल – 7 फीसदी
- 3 साल से 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
- 5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
- 8 साल से 10 साल तक – 6 फीसदी
काफ़ी सारे बैंकों ने भी बढ़ाई अपना इंटरेस्ट रेट
अगर आपका भी बैंक में एफडी कराने का प्लान है तो यह आपके लिए राहत भरी खबर है। फिलहाल आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अब एफडी की रफ्तार बढ़ा दी है। यहां से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा। बैंक की अथॉरिटी साइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है। बैंक के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी बढ़ी हुई ब्याज दर के लिए पात्र होगी।
सीनियर सिटीजन को मिल रहा 9 फीसदी ब्याज
बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बदलाव के बाद बैंक के सामान्य ग्राहकों को फुल टर्म स्टोर्स पर सात दिन से लेकर 10 साल तक तीन से सात फीसदी प्रीमियम मिलेगा. साथ ही बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर रेजिडेंट क्लाइंट्स को 7.50 फीसदी प्रीमियम और एक्सेप्शनल सीनियर रेजिडेंट्स (80 साल से ज्यादा) को 7.65 फीसदी प्रीमियम का फायदा दे रहा है।