7th pay commission Latest Update: खुशखबरी! 7वां वेतनमान देने की तैयारी में है शिवराज सरकार, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
7th pay commission Latest Update: चुनावी साल में शिवराज सरकार अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।इसी कड़ी में 48 हजार स्थायी कर्मियों के लिए बड़ी खबर है।दरअसल उन्हें नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।इसके लिए विचार-विमर्श किया गया है।
7th Pay commission Latest Update: शिवराज सरकार अब चुनावी साल में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।इसी कड़ी में 48 हजार स्थायी कर्मियों के लिए बड़ी खबर है।दरअसल उन्हें नए वेतनमान का लाभ मिलेगा।इसके लिए विचार-विमर्श किया गया है।अब सीएम की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में उपलब्ध कराया जाएगा।इसके बाद हजारों सरकारी कर्मियों की आय में तत्काल उछाल देखा जा सकता है।
7th pay commission: बता दें कि देश के 48 हजार स्थायी कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा सकता है.साथ ही कर्मचारियों की आय में 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी आना तय माना जा रहा है।यह विचार तैयार किया गया है।हालांकि बकाया व नियमितीकरण पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई।

इस प्रकार आपको लाभ मिलेगा
बता दें कि मध्यप्रदेश में स्थायी कर्मियों को 6वें वेतनमान का लाभ अक्टूबर 2016 से दिया जा रहा है.अब एक नई सोच तैयार की गई है।चतुर्थ श्रेणी के कर्मी की पूरी कमाई 212 प्रतिशत, 21840 के शुल्क पर दी जा रही है, उन्हें सातवें वेतनमान से 38 प्रतिशत नीचे डीए 30192 रुपये मिल सकता है।छठे वेतनमान के तहत उन्हें 3rd श्रेणी के अर्द्ध पेशेवर स्थायी कर्मियों के लिए 23400 रुपये दिया जा रहा है, जबकि सातवें वेतनमान में 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 32292 रुपये किया जा सकता है.6वें वेतनमान के तहत 24960 रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि उन्हें सातवें वेतन आयोग के 38 प्रतिशत डीए के साथ 34445 रुपये का लाभ मिलेगा
7th Pay Commission DA Hike News : केंद्र के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को फिर मिलेगी खुशखबरी! सरकार करेगी DA पर 28 अप्रैल को फाइनल फैसला, जानें ताजा खबर
7th Pay Commission Latest News: डीए पर खुशखबरी, महंगाई भत्ता 45 फीसदी किया गया, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, मिलेगा अब ज्यादा वेतन
7th Pay Commission DA Hike 2023: जुलाई में भी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर को तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार!
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी कि उछड़ पड़े लोग
कोर्ट ने आदेश दिया
7th pay commission: गौरतलब है कि मप्र के कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतनमान की चिंता कर रहे थे।अब सुप्रीम कोर्ट में केस जीतने के तुरंत बाद कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के आदेश दिए गए हैं।