7th pay commission latest news: कर्मचारियों को दी 4% महंगाई भत्ते की मंजूरी.
7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल ही गई है. लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को हरी झंडी दिखाने जा रही है. मोदी कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी जानी है. मार्च की सैलरी में इसका भुगतान भी हो जाएगा।

DA की दर 42 फीसदी
7th pay commission latest news: AI Bard ने जानकारी देते हुए बताया है कि जुलाई 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. Bard के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जुलाई से तगड़ा इजाफा होने जा रहा है. 30 जून को AICPI इंडेक्स के नंबर्स आने हैं. इससे साफ हो जाएगा कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा हुआ है. 4% DA बढ़ने पर कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता 1,68,636 रुपए पहुंच जाएगा.
मौजूदा DA की दर 42 फीसदी है, जो जुलाई 2023 में बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी. पे-बैंड 5400 की सैलरी 30,550 रुपए पर देखें तो 46% से कुल सालाना DA 1,68,636 रुपए होगा.
Read More
7th pay commission: नए वेतन आयोग को मिली मंजूरी, जजों की बढ़ेगी सैलरी और देखे किसे मिलेगा फायदा?
4 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
7th pay commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. लंबे इंतजार के बाद महंगाई भत्ते (DA Hike) पर मुहर लगने जा रही है. केंद्र सरकार इसे हरी झंडी देने वाली है. मोदी कैबिनेट में महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी को मंजूरी मिलेगी. इसके बाद मार्च सैलरी में इसका भुगतान कर दिया जाएगा. शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो गया है. ये 38% से बढ़ाकर 42% किया गया है. CPI-IW के आंकड़ों के हिसाब से दिसंबर 2022 तक महंगाई भत्ते में 4.23% की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन, इसे राउंड फिगर में केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, इसलिए 4 फीसदी बढ़ाया गया है।
डीए बढ़ाया गया 7वें आयोग के अंतगर्त
7th pay commission latest news: श्रम मंत्रालय का हिस्सा श्रम ब्यूरो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर कैलकुलेशन करता है कि महंगाई किस अनुपात में बढ़ी है, इसी अनुपात में महंगाई भत्ता दिया जाता है. हर 6 महीने में इसे रिवाइज किया जाता है. अभी 4% की बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी. इसे पहले जुलाई में भी 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था.
मार्च सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान हो जाएगा. लेकिन, इसे जनवरी 2023 से लागू किया गया है. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में रिवाइज्ड डीए का पैसा जनवरी से दिया जाएगा. इस स्थिति में सरकार दो महीने का एरियर भी कर्मचारियों को देगी. अलग-अलग पे-बैंड पर डीए एरियर अलग हो सकता है. लेकिन, अगर लेवल-3 के पे-बैंड-1 की बेसिक सैलरी 18000 रुपए पर कैलकुलेशन की जाए तो महीने में कुल 720 रुपए अब ज्यादा मिलेंगे. ऐसी स्थिति में इन कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर 1440 रुपए मिलेगा.
डीए पहुंच सकता है 45 फीसदी की दर पर
7th pay commission latest news: जनवरी 2023 के लिए CPI-IW इंडेक्स के नंबर 28 फरवरी को जारी किए गए थे. इसमें 0.5 प्वाइंट की तेजी आई है और इंडेक्स का नंबर 132.8 पर पहुंच गया है. इस बढ़ोतरी से अब जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ेगा. मतलब जनवरी से जून 2023 के लिए महंगाई भत्ते में होने वाला इजाफे भी अब साफ होना शुरू हो गया है. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए जुलाई में DA/DR का स्कोर 1% बढ़ गया है.
मतलब जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता 42.37% रहा था. इस आधार पर उनका महंगाई भत्ता 42% हुआ है. अब जुलाई के लिए आने वाले नंबर्स में 1% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि ये अब 43.08% पर पहुंच गया है. वैसे अभी 5 महीने के CPI-IW इंडेक्स के नंबर्स और आने हैं. इसके बाद ही तय होगा कि DA/DR कितना बढ़ेगा.