7th Pay Commission DA Hike 2023: जुलाई में भी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर को तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार!
7th Pay Commission DA Hike : सातवें वेतन आयोग के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की जाती है। पहली बार जनवरी में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत संशोधन किया जाता है और दूसरा संशोधन जुलाई में होता है।
7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार ने इन दिनों अपने लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों (Central Government Employees) के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (DR) में इजाफा किया है, अब भारत सरकार जल्द ही उन कर्मियों व पेंशनरों को कोई अन्य तोहफा भी उपलब्ध करा सकते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central government) भी जुलाई में महंगाई भत्ते में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकती है।

पहले भी बढ़ाया गया था महंगाई भत्ता
सरकार ने फिलहाल डीए और डीआर को चार-चार फीसदी के हिसाब से बढ़ा दिया है। बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हो गई हैं। अब फिर से DA और DR बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो करीब 50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मियों की वेतन में एक बार फिर इजाफा होगा। इसके अलावा केंद्र के सरकारी कर्मचारियों के पेंशनरों को भी अधिक पैसा मिलने लगेगा।
- 7th Pay Commission New Update 2023: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने डीए में 46% बढ़ोतरी की ,85000 तक बढ़ेगी सैलरी
- DA Hike: 28 अप्रैल की शाम होगा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा नया इनाम! पढ़िए पूरी खबर !
वर्ष में दो बार होती है DA और DR में वृद्धि
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक साल में दो बार DA और DR बढ़ाया जाता है। पहली बार जनवरी में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाई गई थी , और दूसरा जुलाई में होता है। सरकार यह फैसला अखिल भारतीय सीपीआई आंकड़ों यानी एआईसीपीआई इंडेक्स (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आधार पर लेती है।
इसके आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत लेबर ब्यूरो के जरिए जारी किए जाते हैं। महंगाई से बचाव के लिए सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की आय/पेंशन में डीए/डीआर जारी किया गया है।
- 7th Pay commission Latest Update: कर्मचारियों के खिलेंगे चेहरे, 85000 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी, आएगा 8वां वेतन आयोग!
- Salary Hike Update: वेतन में 20% की बढ़ोतरी की घोषणा, आदेश 1 अप्रैल से लागू
DA और DR में ज्यादा वृद्धि होने के लग रहे कयास
श्रम ब्यूरो की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फरवरी के महीने में एआईसीपीआई सूचकांक 0.1 अंकों की गिरावट के साथ 132.7 पर आ गया। जनवरी में यह इंडेक्स 132.8 अंक पर था। मार्च महीने का रिकॉर्ड 28 अप्रैल 2023 को जारी किया जा सकता है।
फरवरी के उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर एक बार फिर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में तेजी के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि 1 जुलाई से केंद्र सरकार डीए और डीआर में 3-3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती हैं।