7th Pay Commission DA Hike: कर्मचारियों को मिली खुशी की सौगात, जाने कितनी बढ़ोतरी करेगी सरकार कर्मचारियों के डीए में?
7th Pay Commission DA Hike: यदि आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है। और यह आर्टिकल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। केंद्र सरकार कर्मचारियों को काफी बडा तोहफा देने जा रही है। आपको बता दें कि काफी समय से कर्मचारियों को 1 जुलाई का इंतजार था। इस बात का प्रमुख कारण यह है कि जब से उनके महंगाई भत्ते में इजाफा होना था। जुलाई से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को उनके डीए में 46 फीसदी तक का इजाफा हुआ था। AICPI के अनुसार मई में स्कोर 0.50 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

बढ़ोतरी हो सकती है AICPI इंडेक्स में
7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए AICPI के आधार पर तय होता है। AICPI नंबर प्रत्येक माह के आखिर में जारी किया जाता है। इन नंबरों के आधार पप ही डीए स्कोर के बाद गणना की जाती है। 2001 में 100 तक CPI मई में 134.7 पर थी। हालांकि अप्रैल में ये 134.02 थी। AICPI इंडेक्स में 0.50 बीएसपी के नंबर में इजाफा हुआ है।
Read More
7th Pay Commission : सरकार की सहमति के मुताबिक न्यूनतम वेतन 43 हजार होगा
डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी
7th Pay Commission DA Hike: केंद्र कर्मचारियों को सरकार जल्दी ही खुशी की सौगात देने वाली है। सूत्रों से यह पता चला है कि सरकार डीए में इजाफा जल्दी ही कर सकती है और इसी के चलते सभी कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ रही है। DA स्कोर में भी काफी बड़ी बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, DA स्कोर 45.58 फीसदी तक पहुंचा है। बहराल जून के ACIPI नंबर अभी आना बाकी हैं परन्तु DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होनी तय है।
हर माह का बढ़ा DA स्कोर
7th Pay Commission DA Hike: सातवें वेतन आयोग के अंतगर्त लेबर ब्यूरो ने 5 महीने के AICPI इंडेक्स को देखें तो मालूम होता है कि इनमें जनवरी महीने का इंजेक्स काफी मजबूत रहा है। वहीं फरवरी में इसमें थोड़ी गिरावट दिखी थी। लेकिन फरवरी में DA स्कोर काफी बढ़ गया है। इसके बाद मार्च महीने में इंडेक्स में अच्छा खासा उछाल आया है। इसमें AICPI 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 नंबर पर पहुंच गया था।
इंडेक्स 134.02 पर आ गया है
7th Pay Commission DA Hike: आपको बता दे कि अप्रैल में भी इसमें काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जब इंडेक्स 134.02 पर आ गया है और DA स्कोर 45.04 फीसदी पर पहुंच गया है। मई के नंबर और उत्साह बढ़ गया है। जून के आंकडे जुलाई के आखिर में जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।