2000 Rupees Note Ban: देशवासियों के लिए बड़ी खबर ! 2000 के नोट हुए बंद, 30 सितंबर तक ही कर सकेंगे नोट का इस्तेमाल
2000 Rupees Note Ban:साल 2016 में नोटबंदी के बाद अब 2000 रुपये के नोट को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।प्रशासन अब 2000 रुपए के नोट को बाजार के चलन से बाहर कर रहा है।
2000 Rupees Note Ban: साल 2016 में नोटबंदी के बाद अब 2000 रुपये के नोट को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।प्रशासन अब 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर रहा है।रिजर्व बैंक (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसे चलन से बाहर कर दिया जाएगा।अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट पड़े हैं तो आप 30 सितंबर तक बैंक में इसे बदलवा सकते हैं।

30 सितंबर तक वैध रहेगा ये नोट
2000 Rupees Note Ban News:पीटीआई ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आरबीआई 2,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाएगा. यह नोट 30 सितंबर तक कानूनी रूप से वैध रहेंगे
PNB Loan Apply online 2023: 10 लाख तक का लोन PNB से जाने कैसे
2016 में नोटबंदी के बाद शुरू हुआ
2000 Rupees Note Ban Latest Update: आरबीआई ने देश के सभी बैंकों की काउंसलिंग की है।तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करने पर रोक लगाई जा सकती है।आरबीआई ने यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है।2016 में नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 रुपए के नोट शुरू किए थे।
20,000 रुपये एक बार में बदले जा सकते हैं !
2000 Rupees Note Ban Latest News: आरबीआई के मुताबिक, 23 मई, 2023 के बाद आप अधिकतम 20,000 रुपये तक के नोट बदल सकते हैं।आरबीआई ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि बैंक के अन्य काम प्रभावित न हों।
2000 के नोट 2019 के बाद से नही छापे गए है !
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी (Demonetization) के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू की थी।नोटबंदी के बाद बाजार में 2000 रुपए के नोट आए, लेकिन पिछले कुछ सालों से RBI ने 2000 रुपए के नोट छापना बंद कर दिया था।वित्तीय वर्ष 2019 से 2023 तक अब तक 2000 रुपये का एक भी नोट प्रकाशित नहीं हुआ है।